मूलचंद रिसोर्ट पर हुआ यूपी भाजपा महामंत्री अमरपाल मौर्य का स्वागत
स्थानीय नेताओं के साथ ही ममता अग्रवाल ने भी उनका पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर आत्मीय अभिनंदन किया।;
मुजफ्फरनगर। संगठन के कार्यक्रमों को गति देने के लिए गुरूवार को जनपद में पहुंचे उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री सांसद अमरपाल मौर्य सहित सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिलाध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का स्वागत पार्टी की वरिष्ठ नेत्री ममता अग्रवाल ने किया।
ममता अग्रवाल ने बताया कि भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सदस्य अमरपाल मौर्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक राष्ट्र एक चुनाव पर गांधी कालोनी में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग गोष्ठी में प्रतिभाग करने के लिए आये। उनका मेरठ रोड स्थित मूलचंद रिसोर्ट पर आगमन होने पर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार में मंत्री एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, श्रीमोहन तायल, अचिंत मित्तल के साथ ही अन्य पार्टी पदाधिकारियों व स्थानीय नेताओं के साथ ही ममता अग्रवाल ने भी उनका पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर आत्मीय अभिनंदन किया। ममता अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान सांसद श्री मौर्य ने संगठन की मजबूती, विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर हुई अल्प चर्चा में मार्गदर्शन प्रदान किया। उनका आगमन पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही आम जनमानस में ऊर्जा एवं उत्साह का संचार करने वाला रहा।