खाईखेड़ा पहुंचे भाजपा नेता शिवान सैनी, मुआवजा दिलाने में निभाई भूमिका
बम गिरने के कारण सहन में सो रहे साहिब और उनकी छह साल की भतीजी आयशा की मौत हो गई;
मुजफ्फरनगर। पाकिस्तान के साथ चले तनाव के बीच जम्मू कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तान की ओर से किए गए हमले में मारे गये गांव खाईखेड़ा के साहिब और उनकी भतीजी को जम्मू कश्मीर सरकार ने मुआवजा का ऐलान किया, पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि जल्द से जल्द मुहैया कराये जाने के लिए युवा भाजपा नेता शिवान सैनी ने गांव पहुंचकर स्थानीय प्रशासन और जम्मू कश्मीर सरकार तक बात कर व्यवस्था कराने में भूमिका निभाई।
ककरौली थाना क्षेत्र के गंाव खाईखेड़ा निवासी शाहिद के दो पुत्र साहिब और तौहीद करीब 15-20 साल से परिवार के साथ जम्मू कश्मीर में ही कामकाज कर रहे थे। दोनों भाई कश्मीर के राजौरी में किराये के मकान पर रह रहे थे। भारत और पाकिस्तान के बीच बने तनाव के कारण नौ मई की रात में पाकिस्तान की ओर से की गई भारी गोलाबारी में बम गिरने के कारण सहन में सो रहे साहिब और उनकी छह साल की भतीजी आयशा की मौत हो गई। 11 मई को शव गांव में आने पर दोनों को सुपुर्दे खाक कर दिया गया।
इसी बीच युवा भाजपा नेता शिवान सैनी भी गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात करते हुए दुख जताया। उन्होंने मौके पर ही जम्मू कश्मीर सरकार में मंत्री सतीश शर्मा से बात की और साहिब एवं आयशा की मौत के कारण पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा घोषित मुआवजा राशि तत्काल उपलब्ध कराने के लिए सहयोग मांगा। इसके साथ ही उनके द्वारा मौके पर ही एसडीएम जानसठ जयेन्द्र सिंह और सीओ जानसठ डॉ. रविशंकर को भी पीड़ित परिवार की मदद स्थानीय प्रशासन और सरकार से जो भी हो सकती हो, कराने के लिए कहा। एसडीएम जानसठ को पीड़ित परिवार के बैंक खातों की डिटेल और अन्य जानकारी जम्मू कश्मीर सरकार को जल्द से जल्द भिजवाने के लिए भी उन्होंने कहा, ताकि परिवार को मुआवजा राशि जल्द ही उपलब्ध कराई जा सके।