हर क्षेत्र में विकास के प्रयास मेरी प्राथमिकताः हरेंद्र मलिक

सपा सांसद हरेंद्र मलिक और सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी ने सड़क निर्माण का किया उदघाटन;

Update: 2025-05-12 11:24 GMT

मुजफ्फरनगर। खालापार के बेहद जर्जर 40 फूटे रोड़ का समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर मुजफ्फरनगर लोकसभा सांसद हरेंद्र सिंह मलिक के प्रयासों से विकास प्राधिकरण मुजफ्फरनगर द्वारा निर्माण कार्य शुभारंभ सांसद हरेंद्र मलिक व समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट द्वारा किया गया।

सड़क निर्माण शुभारंभ पर समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय महासचिव व मुजफ्फरनगर लोकसभा सांसद हरेंद्र मलिक ने करते हुए कहा कि जहां भी विकास की जरूरत है बिना भेदभाव के समान रूप से सभी क्षेत्र में विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए वह हमेशा प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि जनता के उत्पीड़न तथा अवैध उगाही रोकने के लिए अधिकारियों को सजग रहकर प्रयास करने चाहिए। जनता का उत्पीड़न,अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

क्षेत्रवासियों द्वारा सड़क निर्माण प्रारंभ करने पर सपा सांसद हरेंद्र मलिक जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट का स्वागत किया गया। इस अवसर पर सपा नेता सोमपाल सिंह कोरी क्षेत्रीय सपा सभासद अन्नू कुरैशी,शहजाद चीकू,सभासद हसीब राणा नौशाद पहलवान सपा नेता इमलाक प्रधान सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Similar News