मिशन शक्ति अभियान को लेकर मुख्यमंत्री गंभीर

Update: 2020-10-15 17:13 GMT

लखनऊ । नवरात्र में महिला सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन शक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए काफ़ी गंभीर हैं। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से कहा कि अपने-अपने जिलों में इस योजना को प्रभावी ढंग से लागू करें और इसकी मानिटरिंग भी करें और नोडल अधिकारी कार्यों की समीक्षा करें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि महिला सुरक्षा के लिए हर थाने में एक महिला हेल्प डेस्क स्थापित की जाए। राज्य सरकार द्वारा लागू किया जा रहा 'मिशन शक्ति' अभियान शारदीय नवरात्रि से लेकर बासंतिक नवरात्रि तक निरन्तर चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिला एवं बालिका सुरक्षा के मद्देनजर यह राज्य सरकार का एक विशेष अभियान है, जिसमें पुलिस सहित अन्य विभागों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत महिलाओं व बालिकाओं को आत्मरक्षा के तरीकों के प्रति सजग और जागरूक किया जाए। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Tags:    

Similar News