MUZAFFARNAGAR-खाटू श्याम का निशान लेकर शहर में उमड़ा भक्तों का हुजुम
भरतिया कालोनी स्थित श्री गणपति धाम खाटू श्याम मंदिर परिसर में पिछले वर्षों की भांति इस साल भी फाल्गुन उत्सव बड़ी धूमधाम और आस्था व भक्ति से परिपूर्ण वातावरण में जा रहा है।;
मुजफ्फरनगर। श्री गणपति धाम ट्रस्ट समिति भरतिया कालोनी के द्वारा भगवान श्री खाटू श्याम के फाल्गुन महोत्सव के अन्तर्गत बुधवार को शहर के शिव चौक से भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया गया। सवेरे से ही बाबा श्याम के भक्तों की भीड़ केसरिया गुलाल उड़ाते हुए यहां जमा हो गई थी। यहां भक्तों के भारी सैलाब के बीच पहुंचे मंत्री कपिल देव अग्रवाल, नगरपालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप और केन्द्रीय राज्यमंत्री डाॅ. संजीव बालियान की पत्नी सुनीता बालियान ने तुलसी धाम पार्क में आयोजित हवन में आहुति दी और फिर खाटू श्याम का पूजन कर निशान यात्रा में शामिल हुए।
भरतिया कालोनी स्थित श्री गणपति धाम खाटू श्याम मंदिर परिसर में पिछले वर्षों की भांति इस साल भी फाल्गुन उत्सव बड़ी धूमधाम और आस्था व भक्ति से परिपूर्ण वातावरण में जा रहा है। इसका शुभारंभ 18 मार्च को चंग धमाल के साथ हुआ। इसके बाद मेहंदी श्याम के नाम की कार्यक्रम में सैंकड़ों भक्तों का हुजुम मंदिर परिसर में जुटा। बुधवार को एकादशी महोत्सव पर प्रातः नौ बजे से शहर के शिव चौक से बाबा श्याम के भक्तों के द्वारा निशान यात्रा निकाली गई।
इससे पूर्व तुलसी धाम मंदिर में हवन हुआ। बाबा के भक्तों के बीच प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, सुनीता बालियान, भारतीय प्रेस परिषद् के सदस्य अंकुर दुआ सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों का मंदिर परिवार के प्रमुख सदस्य भीम सेन कंसल ने पटका पहनाकर स्वागत किया। इसके उपरांत प्रभु श्याम का पूजन और आरती हुई। यहां बाबा श्याम की निशान यात्रा में भक्तों का बड़ा रैला उमड़ा नजर आया।
यह यात्रा शिव चौक से प्रारम्भ होने के बाद झांसी रानी, टाउनहाल रोड, मदन स्वीट्स, भोपा ओवरब्रिज, गऊशाला रोड, पीठ बाजार, बिन्दल बाजार, स्वीट्स काॅर्नर, डाकखाना रोड होती हुई खाूट श्याम मंदिर प्रांगण भरतिया कालोनी पहुंचकर सम्पन्न हुई। निशान यात्रा में बाबा श्याम अपने स्वर्ण रथ पर सवार होकर भक्तों का कल्याण करने के लिए भ्रमण पर निकले, कई स्थानों पर भक्तों के द्वारा बाबा का स्वागत, पूजन और दर्शन का कार्यक्रम रखा गया। भक्तों ने बाबा का स्वागत फूलों की वर्षा के साथ किया। इस दौरान खूब रंग और गुलाल उड़ाते हुए भक्त बाबा का गुणगान करते हुए अपने कंधों पर निशान उठाकर नंगे पांव ही यात्रा में शामिल रहे।
भीमसेन कंसल ने बताया कि 21 मार्च की रात्रि सात बजे से बधाई उत्सव में बाबा के भक्तों की भीड़ उमड़ेगी। इसके बाद बाबा का भण्डारा होगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक अंशोक कंसल, सुरेन्द्र अग्रवाल, विशाल गर्ग, अमित गर्ग, संजय मित्तल, भीमसेन कंसल, अशोक गर्ग, अनिल गोयल, जेपी गोयल, कैलाश चन्द ज्ञानी, सोमप्रकाश कुच्छल, अम्बरीश सिंघल, बिजेन्द्र कुमार रानो, विकास अग्रवाल, विनोद राठी, नीरज गोयल, अमित गोयल, अमित गुप्ता, नवनीत गुप्ता, रजत गोयल, नवीन अग्रवाल, प्रतीक कंसल, शुभम तायल, रजत राठी, अंकित अग्रवाल, तुषार गर्ग सहित श्री गणपति खाटू श्याम परिवार के सदस्य मौजूद रहे।