अंसारी रोड पर अस्पतालों की पेयजल आपूर्ति बंद

सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार के कर्मचारियों ने तोड़ डाली पेयजल की लाइन, पीने के पानी को तरसे लोग;

Update: 2025-05-16 10:28 GMT

मुजफ्फरनगर। शहर के मुख्य मार्ग के रूप में प्रयोग होने वाले अंसारी रोड का चौड़ीकरण कार्य लापरवाही के कारण अधर में लटका पड़ा है और इस दौरान साइड में पथरी डालने के कार्य के दौरान ही ठेकेदार के कर्मचारियों ने कई स्थानों पर पेयजल आपूर्ति के लिए जा रही टंकी लाइनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके चलते अंसारी रोड पर कई अस्पतालों की पेयजलापूर्ति भी बंद हो जाने से वहां पर भर्ती मरीज और तीमारदार पीने के पानी के लिए भी तरस गये हैं। यहां तक की पानी बिल्कुल बंद हो जाने से शौचालय और दूसरी आवश्यकता के लिए भी लोग परेशान हो रहे हैं। इसको लेकर अस्पतालों की ओर से पालिका को शिकायत कर रोष जताया गया तो पालिका प्रशासन हरकत में आया है।

शहर को नावल्टी चौक से मालवीय चौक से जोड़ने वाली प्रमुख सड़क अंसारी रोड का नव निर्माण कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। इस मार्ग का चौड़ीकरण किया जाना है, इसके लिए नगरपालिका परिषद् ने कार्य 40 लाख रुपये से ज्यादा का होने के कारण लोक निर्माण विभाग को कार्य हस्तांतरण करते हुए इसके लिए विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये स्टीमेट के अनुसार करीब 90 लाख रुपये का भुगतान किया है। लोक निर्माण विभाग ने इसके लिए टैण्डर निकाला और अब कुलदीप कुमार नाम ठेकेदार के द्वारा अंसारी रोड चौड़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है। करीब एक-डेढ़ माह पूर्व ठेकेदार ने अंसारी रोड की साइड पटरी को उखड़वाने के साथ ही वहां पर पथरी डलवाने का कार्य कराया था, लेकिन इसके बाद कार्य को बंद कर दिया गया।

गत दिवस यहां पर कर्मचारी साइड पटरी को दुरुस्त करने के लिए पहुंचे थे, बताया गया कि इसी दौरान अंसारी रोड पर कई अस्पतालों और मार्किट में जा रही पानी की लाइन के पाइपों को तोड़ दिया गया। इस कारण जमील नर्सिंग होम, डॉ. नूर अली और डॉ. अरविंद सैनी आदि के अस्पतालों की पानी की आपूर्ति बंद हो गई। इस कारण वहां पर आने वाले मरीजों और तीमारदारों के साथ ही स्टाफ के लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। डॉ. नूर अली के अस्पताल से दो युवक नगरपालिका परिषद् पहुंचे और उनके द्वारा निर्माण विभाग में जाकर अपनी शिकायत भी दर्ज कराई गई। इनका कहना है कि कई अस्पतालों की पाइपलाइन तोड़ दी गई है, इससे पानी नहीं आ पा रहा है और भीषण गर्मी में न तो पीने का पानी मिल पा रहा है और न ही शौचालय आदि व्यवस्था के लिए पानी उपलब्ध है। उनके द्वारा प्राइवेट पलम्बर को बुलाकर लाइन ठीक कराने का प्रयास किया, लेकिन मामला सरकारी होने के कारण कोई भी कार्य करने को तैयार नहीं है।

निर्माण विभाग के कार्यवाहक एई कपिल कुमार ने बताया कि अंसारी रोड पर कुछ अस्पताल और अन्य मार्किट को जा रही पेयजलापूर्ति की लाइन को ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा तोड़ने की शिकायत उनके संज्ञान में आई है, लेकिन यह मामला हमारे विभाग का नहीं है। सड़क निर्माण लोक निर्माण विभाग करा रहा है, पालिका ने करीब 80-90 लाख रुपये की राशि विभाग को हस्तांतरित की है। उनको जानकारी मिली है कि जलकल विभाग की ओर से शुक्रवार को टीम लगाकर क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को ठीक कराने का काम शुरू करा दिया गया था। 

Similar News