बिन पानी बिलबलाये लोग, परेशान महिलाओं ने टाउनहाल में किया प्रदर्शन

मिमलाना रोड-महमूदनगर में तीन-चार दिनों से पानी की आपूर्ति न होने से लोग हुए परेशान;

Update: 2025-05-16 10:42 GMT

मुजफ्फरनगर। भीषण गर्मी में भी शहरी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति और पानी के संसाधन दुरुस्त करने में पालिका विफल नजर आ रही है। शुक्रवार को पानी की आपूर्ति शहर के कई इलाकों में बाधित रहने से लोगों की दिनचर्या बुरी तरह से प्रभावित हुई। मिमलाना रोड पर तो कई दिनों से पानी की आपूर्ति बंद होने से परेशान महिलाओं ने अपने बच्चों को साथ लेकर टाउनहाल पहुंचकर प्रदर्शन किया, लेकिन उनको समस्या समाधान के लिए कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं मिला।

शहर में पानी की आपूर्ति बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। हैंडपम्प और वाटर कूलर भी खराब अवस्था में व्यवस्था का मुंह चिढ़ा रहे हैं। शहर के मौहल्ला लद्दावाला, महमूदनगर, सरवट, मिमलाना रोड, रामपुरी, खालापार सहित कई क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति प्रभावित होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी परेशानी से जूझ रहे लोगों का गुस्सा फूट रहा है। मिमलाना रोड पर मंदिर वाली गली में निवास करने वाले परिवार कई दिनों से पेयजलापूर्ति नहीं होने से परेशान हैं। शुक्रवार को दर्जनों महिलाएं अपने बच्चों को लेकर टाउनहाल पहुंची और कई जगह जाकर पानी नहीं आने की परेशानी को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। उनको वहां पर कोई भी अधिकारी नहीं मिला। ईओ कार्यालय पर इन महिलाओं ने प्रदर्शन किया और रोष जताते हुए बताया कि तीन चार दिनों से गली में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है।

महमूदनगर के अरशद अब्बासी ने बताया कि चार दिनों से टंकियों में पानी नही आ रहा। भीषण गर्मी में पानी ना आने से बड़ी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कई दिनों तक केवल शाम को ही पानी आ रहा था, लेकिन अब दो दिनों से वो भी बंद है। लद्दावाला निवासी जीशान मलिक ने बताया कि कई दिनों से आपूर्ति बाधित है, शुक्रवार को सुबह से ही पानी नहीं आया, नलकूप संख्या 38 मौहल्ले में सप्लाई होती है, कोई सुनवाई शिकायत के बाद भी नहीं होती है। लोगों ने पालिकाध्यक्ष से समाधान की मांग की। जलकल विभाग के जेई जितेन्द्र कुमार सैनी ने बताया कि क्षेत्र में सभी नलकूपों को पूरी क्षमता के साथ तय समय में चलाया जा रहा है। जनरेटरों का प्रयोग भी विद्युत आपूर्ति बंद रहने पर किया जा रहा है। कुछ स्थानों पर लाइन में प्रेशर कम होने के कारण पानी नहीं पहुंच पाने की शिकायत पर भी लगातार भ्रमण कर समाधान किया जा रहा है। शुक्रवार को भी कई क्षेत्रों से शिकायत आने पर काम किया गया है।

ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि शहर के कुछ इलाकों में पेयजल आपूर्ति बाधित होने के संबंध में उनको भी शिकायत प्राप्त हुई है। इसी को लेकर उनके द्वारा जलकल एई और जेई को टीमों के साथ समस्याग्रस्त क्षेत्रों का भ्रमण कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। बताया गया कि पाइपलाइन में प्रेशर कम रहने तक टेल वाले क्षेत्रों में पानी नहीं पहुंचने की शिकायत बन रही है। उनको प्रेशर ठीक करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि गर्मी में पेयजलापूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

Similar News