नवागंतुक एडीएम प्रशासन संजय सिंह ने संभाला चार्ज

लखीमपुर खीरी में एडीएम वित्त के पद पर साढ़े तीन से ज्यादा समय तक रहे तैनात;

Update: 2025-05-16 09:33 GMT

मुजफ्फरनगर। तबादला होने के करीब एक सप्ताह बाद शुक्रवार को जिले के नवागंतुक एडीएम प्रशासन संजय कुमार सिंह ने अपना कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में पहुंचकर कामकाज किया और फिर डीएम के साथ बैठक सहित कई निरीक्षण के दौरान भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता ही उनकी शीर्ष प्राथमिकता में शामिल है।

लखीमपुर खीरी में साढ़े तीन साल से ज्यादा समय रहे तैनात

उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा 8 मई को पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था, इसमें मुजफ्फरनगर में तैनात एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह को एडीएम वित्त एवं राजस्व लखीमपुर खीरी बनाकर भेजा गया था। उनके स्थान पर लखीमपुर के एडीएम वित्त संजय कुमार सिंह को मुजफ्फरनगर में नवीन तैनाती मिली थी। भारत और पाक के बीच चले तनाव के कारण ही एडीएम नरेन्द्र बहादुर को रिलीव नहीं किया गया, जिस कारण चार्ज में देरी हुई। शुक्रवार को नवागंतुक एडीएम प्रशासन के पद पर संजय कुमार सिंह ने कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने कार्यालय के कर्मचारियों से भेंट कर परिचय प्राप्त किया।

जौनपुर निवासी संजय सिंह हैं 2010 बैच के पीसीएस अफसर

मूल रूप से जनपद जौनपुर के निवासी संजय कुमार सिंह साल 2010 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं, प्रशिक्षण के उपरांत मई 2015 को वो प्रशासनिक सेवा में आये और जालौन में उनको डिप्टी कलक्टर बनाया गया। इसके बाद संजय सिंह नगर निगम प्रयागराज में मई 2017 से मार्च 2018 तक उपायुक्त रहे। यहां से उनका स्थानांतरण सिटी मजिस्ट्रेट के पद पर बदायूं जनपद में किया गया।


पांच महीने बाद ही संजय सिंह का तबादला प्रमोशन मिलने के कारण एडीएम वित्त के पद पर अगस्त 2018 को हरदोई जनपद में कर दिया गया। यहां पर उन्होंने तीन साल से ज्यादा समय तक के अपने कार्यकाल में अनेक सराहनीय कार्य किये। हरदोई से संजय सिंह को सितम्बर 2021 में लखीमपुरी खीरी में एडीएम वित्त के पद पर ही तैनाती मिली। यहां पर वो लंबी पारी खेलने के बाद अब मुजफ्फरनगर में एडीएम प्रशासन के पद पर कार्यरत हुए हैं। 

Similar News