सांसद इकरा हसन का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगाः पंकज मलिक
सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी के नेतृत्व में सपाईयों ने किया कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन;
मुजफ्फरनगर। कैराना लोकसभा सांसद इकरा हसन के साथ दुर्व्यवहार को लेकर समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट के नेतृत्व में सपा नेताओं कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए दुर्व्यवहार के आरोपी सहारनपुर एडीएम प्रशासन पर कार्यवाही हेतु राज्यपाल के नाम ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा।
राज्यपाल उतर प्रदेश को दिए गए ज्ञापन में मांग की गई कि कैराना लोकसभा से सपा सांसद इकरा हसन द्वारा जनप्रतिनिधि के तौर पर बात रखने पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन सहारनपुर के द्वारा महिला सांसद के साथ आचरण बहुत ही निंदनीय हैं। जो नौकरशाही के बेलगाम होने से जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार की लगातार बढ़ती घटनाओं का उदाहरण है। ज्ञापन में दुर्व्यवहार के आरोपी एडीएम प्रशासन सहारनपुर पर दुर्व्यवहार एवं विशेष अधिकार हनन के लिए दंडात्मक कार्यवाही की मांग की गई।
ज्ञापन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट व चरथावल विधानसभा से सपा विधायक पंकज मलिक ने कहा कि जनप्रतिनिधियों से अफसरों का दुर्व्यवहार जब इस तरह का है तो आम जनता से इनके व्यवहार का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। जनता की आवाज उठाने से ऐसी घटनाओं से जनप्रतिनिधियों को रोका नहीं जा सकता। सांसद इकरा हसन का अपमान पूरी तरह लोकतंत्र का अपमान है। अपमान के आरोपी अधिकारी पर सख्त कार्रवाई होनी जरूरी है। समाजवादी पार्टी इकरा हसन सांसद के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगी। सख्त कार्यवाही न होने पर समाजवादी पार्टी इस पर बड़ा आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी।
ज्ञापन देने के दौरान सपा के राष्ट्रीय सचिव पूर्व मंत्री राजकुमार यादव, राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा, हाजी लियाकत अली, गौरव जैन, प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर, प्रदेश सचिव विनय पाल सिंह, प्रदेश सचिव ठाकुर सुखपाल सिंह, जिला महासचिव चौधरी विकिल गोल्डी अहलावत, जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह कोरी, धर्मेंद्र सिंह नीटू, पवन बंसल, जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, सपा अल्पसंख्यक सभा प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना नजर मौहम्मद, अकरम खान, सत्यदेव शर्मा, डॉ अविनाश कपिल, राशिद मलिक, सलीम मलिक, सत्येंद्र पाल, इमलाक प्रधान, तहसीन मंसूरी, सभासद अन्नू कुरैशी, सभासद शहजाद अहमद चीकू, सभासद हसीब राणा, सभासद नदीम खान, रमेशचंद शर्मा,नवाब इम्तियाज, अंजुम कमाल,चौधरी यशपाल सिंह, डॉ इसरार अल्वी,नदीम मलिक, शादाब राणा, रवि कुमार, शकील त्यागी,मीर हसन, हारून अली सिद्दीकी, पूजा अंबेडकर, हिमानी सिंह, नावेद रंगरेज, पंकज सैनी, अनेश निर्वाल, फ़हीम अहमद, बालेंद्र मौर्य, रवि कुमार, हनीफ इदरीसी, रणवीर गुर्जर, वसीम इम्तियाज, सीमा गुप्ता, ममता माहेश्वरी, पुष्पा सैनी, शहजाद मलिक सहित अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।