एम.जी. पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मना 79वां स्वतंत्रता दिवस
एम.जी. चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सतीश चंद गोयल ने बच्चों को दी सीख--धर्म और समाज से पहले राष्ट्र को सदैव सर्वोच्च प्राथमिकता दें;
मुजफ्फरनगर। एम.जी. पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। विद्यालय प्रांगण को तिरंगे झंडों, फूलों और आकर्षक सजावट से सुसज्जित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एम.जी. चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सतीश चंद गोयल द्वारा ध्वजारोहण और राष्ट्रगान से हुआ। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। नन्हे बच्चों द्वारा किए गए नृत्य, कविता पाठ और देशभक्ति गीतों ने वातावरण को भावविभोर कर दिया।
एम.जी. पब्लिक स्कूल में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति का उत्साह और राष्ट्रवाद का जुनून नजर आया। प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने विद्यालय प्रांगण में पधारे एम.जी. चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सतीश चंद गोयल, एम.जी. पब्लिक स्कूल के उपाध्यक्ष विनीत सिंघल, कोषाध्यक्ष रोहित सिंघल, राजन अग्रवाल और एडीजीसी विक्रांत राठी एडवोकेट का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत किया।
स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक और देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों की कड़ी में कक्षा-2 के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत पर सुन्दर सामूहिक नृत्य प्रस्तुति देकर मन मोह लिया। छात्रा वल्लरी वशिष्ठ ने अंग्रेजी और तेंजिल सिंह ने हिन्दी में स्वतंत्रता दिवस पर प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत कर गुलाम भारत से लेकर आज के आधुनिक और शक्तिशाली भारत का परिचय कराया। कक्षा-6 से 8 तक के विद्यार्थियों की नृत्य प्रस्तुति और छात्र आशु की ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित ओजस्वी कविता ने राष्ट्रवाद के भाव को और शक्ति प्रदान की। जन्माष्टमी महारास और रिदम ऑफ इंडिया नृत्य प्रस्तुति के माध्यम से बच्चों ने भारत की विविध संस्कृति और सभ्यता का दर्शन करते हुए माृतभूमि को नमन किया।
एम.जी. चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सतीश चंद गोयल ने बच्चों की मंचीय प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए अपने संबोधन में कहा कि देश की भावी पीढ़ी में ऐसी ही राष्ट्रवाद की भावना को जागृत करना ऐसे आयोजन का मुख्य उद्देश्य रहता है। बच्चों ने अपने कार्यक्रमों से देश की शक्ति को प्रदर्शित किया, अमर वीरों को नमन किया। उन्होंने बच्चों को सीख दी कि उनको देश के उत्थान के लिए अपने योगदान पर चिंतन करना चाहिए, धर्म और समाज से पहले राष्ट्र को सदैव सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने अपने संदेश में कहा कि ये स्वतंत्रता इस पीढ़ी को विरासत मेें मिली है, लेकिन न जाने कितने जाने और अनजाने लोगों ने इसके लिए बलिदान दिया है, हमें उन सभी बलिदानियों को याद रखना चाहिए। बच्चों को देश के लिए शत प्रतिशत समर्पण के लिए प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि इस स्वतंत्रता के महत्व को गंभीरता से समझें, ये स्वतंत्र भारत आज योगदान मांग रहा है। देश के लिए आगे आयें और अपने धर्म तथा संस्कृति से भी जुड़ाव रखें। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को नमन करते हुए विद्यार्थियों से राष्ट्रहित में सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया।
इस अवसर पर जोनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर नैशनल के लिए क्वालीफाई करने वाले छात्र शौर्य मलिक और पदक लाने वाले छात्र कृष्णा वर्मा को सम्मानित किया गया और उनके मैंटर कुलदीप सिंह के प्रयासों की भी प्रशंसा की। प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए हैड बॉय व हैड गर्ल के नाम की घोषणा की। इनमें छात्र आशु को स्कूल हैड ब्वॉय और छात्रा तंेजिल सिंह को स्कूल हैड गर्ल बनाया गया। अंत में देश की अखंडता, एकता और प्रगति के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में शिक्षकों, शिक्षिकाओं और बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया। एंकरिंग छात्रा फारिहा और तेजस्वी त्यागी ने की। विद्यालय के समस्त स्टाफ का कार्यक्रम को सुन्दर बनाने में सराहनीय योगदान रहा।