एम.जी. पब्लिक स्कूल में बच्चों ने देखी ऑपरेशन सिंदूर की गौरवमयी विजय
भारतीय भाषा समर कैंप में बच्चों ने सांस्कृतिक और देशभक्ति से जुड़ी गतिविधियों में प्रतिभाग किया।;
मुजफ्फरनगर। एम.जी. पब्लिक स्कूल में आयोजित किये जा रहे सीबीएसई भारतीय भाषा समर कैंप-2025 के अन्तर्गत बुधवार को प्रतिभागी बच्चों ने भारतीय सैन्य के अदम्य साहस और कुछ प्रमुख अभियानों से अवगत कराया गया। इसमें ऑपरेशन सिंदूर की गौरवमयी विजयगाथा का सफर रोमांचकारी और गर्व की अनुभूति वाला रहा। बच्चों ने सांस्कृतिक और देशभक्ति से ओत प्रोत कार्यक्रमों में भारत की समृ( और विविध भाषा और सामाजिक परम्पराओं को जाना।
एम.जी. पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने बताया कि सीबीएसई द्वारा भारतीय भाषा समर कैंप-2025 के सहारे बच्चों को देश की विविध संस्कृति, भाषा और सभ्यता का ज्ञान कराने के लिए यह कार्यक्रम कराया जा रहा है। बुधवार को भारतीय भाषा समर कैंप में बच्चों ने सांस्कृतिक और देशभक्ति से जुड़ी गतिविधियों में प्रतिभाग किया। इसके साथ ही उनको भारतीय सेना के पराक्रम को समर्पित एक ऐसी प्रेरणादायक यात्रा का दर्शन भी कराया गया, जिसने सभी गौरव की अनुभूति से परिपूर्ण नजर आये।
बच्चों को प्रोजेक्टर के माध्यम से भारतीय सैन्य के साहस और सामूहिक गौरव की रोमांचक और गौरवपूर्ण यात्रा कराई गई। इसमें बच्चों को शिक्षिकाओं के द्वारा वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, लोक नायकों और भारतीय सैनिकों के बलिदान की गौरव गाथाओं को सुनाया गया तो वहीं कारगिल जंग में अदम्य साहस वाले ऑपरेशन विजय और आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की गर्व गाथा को देखा और समझा। इसके साथ ही बच्चों ने भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और बलिदान के लिए दिये गये योगदान को अपनी स्टोरियों के माध्यम से प्रस्तुत करते हुए उनको जीवंत करने का काम किया।