MUZAFFARNAGAR-मंत्री संजीव बालियान ने दी करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात
डीएम अरविंद मल्लप्पा की मौजूदगी में गांव भैंसी और पुरबालियान में किया विकास कार्यों का शिलान्यास;
मुजफ्फरनगर। केन्द्रीय पशुपालन राज्यमंत्री और स्थानीय सांसद डाॅ. संजीव बालियान लोकसभा चुनाव में तीसरी बार मुजफ्फरनगर सीट से भाजपा के प्रत्याशी हैं। आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले पहले केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान ने जनपद के लोगों को विकास की सौगात देने में झड़ी लगा रखी है। वो लगातार गांवों का दौरा कर विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को उन्होंने खतौली विधानसभा क्षेत्र के गांवों में करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं के लिए जिलाधिकारी और दूसरे अधिकारियों तथा ग्रामीणों के विशाल हुजूम के बीच शिलान्यास किया।
रविवार को केन्द्रीय राज्यमंत्री डाॅ. संजीव बालियान खतौली क्षेत्र के गांव भैंसी में पहुंचे। यहां पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यूपी में डबल इंजन की सरकार ने हर वर्ग के कल्याण के लिए काम किया है। दस साल में पीएम नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में भारत ने विकास में उपलब्धि हासिल की तो दुनिया में नाम भी कमाया है। पीएम मोदी के आशीर्वाद से जनपद में भी इन दस वर्षों में ऐतिहासिक काम हुआ है और विकास का यह पहिया लगातार घूम रहा है। उन्होंने आने वाले चुनाव में विकास, सुशासन और सुरक्षा के लिए भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि जनता का विश्वास ही असली मोदी की गारंटी है। आज देश का हर व्यक्ति मोदी का परिवार है। डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश आज एक्सप्रेस प्रदेश बन गया है। मोदी की गारंटी मतलब विकास की गारंटी है।
इस दौरान मंत्री डाॅ. संजीव बालियान ने जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत खतौली विधानसभा के गांव भैंसी में 4 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से 1150 मीटर दिल्ली-नीति पास मार्ग खतौली प्रभाग में सीसी व नाले के साथ विशेष मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र के गांव पुरबालियान में प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत मार्ग निर्माण कार्य का लोकार्पण भी किया।
इस योजना के अंतर्गत 60 करोड़ रुपए की स्वीकृत लागत से लगभग 95 किलोमीटर के ग्रामीण मार्गों का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों द्वारा डिजिटल माध्यम द्वारा आजमगढ़ से शिलान्यास व लोकार्पण किया गया। विकास के इस क्रम में बुढ़ाना विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय पुरबालियान में यह डिजिटल कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा से इन विकास कार्यों को समय से पूर्ण कराने के लिए भी कहा ताकि जनता को जल्दी लाभ मिल सके।