जिले में अब पुलिस कर्मियों का तनाव दूर करेंगे खेल
एसएसपी संजय वर्मा ने शुरू की नई पहल, खेल प्रतिस्पर्धाओं के सहारे मानसिक रूप से पुलिस होगी मजबूत;
मुजफ्फरनगर। जनपद में पुलिसिंग को गुड बनाने के लिए लगातार प्रयासों में जुटे एसएसपी संजय वर्मा ने अब पुलिस कर्मियों के बीच पनपते तनाव को खेल के सहारे दूर करने की नई पहल की है, इसके लिए पुलिस कर्मियों के बीच खेल प्रतिस्पर्धा कराने का निर्णय लिया गया है। साथ ही दोपहिया वाहनों के सहारे पेट्रोलिंग को बढ़ाते हुए छोटी छोटी गलियों के अपराधियों की निगरानी पर भी जोर दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने तथा जनपद के प्रत्येक व्यक्ति के मन में सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने के उद्देश्य से डायल 112 व मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा संचालित दोपहिया चीता मोबाईल वाहनों का 25 मई की रात शिव चौक पर रेस्पान्स टाइम चैक किया गया था। इस दौरान अधिकतर चीता वाहन 05 मिनट के अन्दर मौजूद मिले थे। यहां पर एसएसपी ने इन वाहनों पर लाइट, सायरन आदि को चेक किया था। इस दौरान कुछ वाहनों में खामियां पाई गई और दो-तीन टीम रेस्पांस टाइम हासिल नहीं कर पाई थी। इसके लिए एसएसपी ने टीमों को ब्रीफ करते हुए सतर्क, सजग और मानसिक रूप से मजबूत बनने के लिए प्रेरित किया था। इसके लिए एसएसपी ने जिला पंचायत सभागार में मीटिंग भी की। इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत में बताया कि पुलिस कर्मियों को तनाव मुक्त बनाने के साथ ही ड्यूटी के प्रति जागरुक और जिम्मेदार बनाने की पहल की जा रही है।
हमने प्रत्येक माह सराहनीय कार्य करने वाले 03 आरक्षियों/मुख्य आरक्षियों को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है, ताकि फोर्स को प्रोत्साहित किया जा सके। चयनित पुलिस कर्मियों का उत्साहवर्धन करने के लिए पुलिस लाइन में फोटो भी लगाया जाएगा, जिससे वे और भी मनोयोग से अपराध नियंत्रण हेतु कार्य करें। उन्होंने बताया कि डायल-112 और थानों की चीता मोबाइल पुलिस टीम दो पहिया वाहनों के सहारे संकरी और छोटी गलियों तक भी अपनी पहंुच बना सकती हैं, इसके लिए ही उनको छोटी गलियों के अपराधियों पर निगरानी करने के लिए प्रेरित किया गया है। एसएसपी ने बताया कि साथ ही जनपद में कार्यरत पुलिसकर्मियों को तनाव मुक्त रखने के लिए उनको खेल गतिविधियों में शामिल करने की पहल हम कर रहे हैं। इसमें समय-समय पर खेल-कूद का आयोजन किया जा रहा है तथा स्पोर्टस इवेन्ट कराए जाते रहेंगे। इसके अतिरिक्त पुलिसकर्मियों के अवकाश सम्बंधी प्रकरणों के निस्तारण की व्यवस्था को सुलभ बनाने के साथ ही उनके वेलफेयर के सम्बन्ध में मीटिंग में कुछ प्रमुख निर्णय भी लिए गये, हमारा प्रयास है कि फोर्स को समस्या का समाधान का अवसर देकर उनको तनावमुक्त बनाया जा सके।