शनि जयंती पर श्रद्धालुओं ने किया शनिदेव का गुणगान, मांगी मन्नतें
चरथावल मोड़ स्थित श्री शनिधाम पर वट अमावस्या पर हुआ विशेष पूजा का आयोजन;
मुजफ्फरनगर। चरथावल मोड़ स्थित सि( पीठ श्री शनि धाम मंदिर प्रांगण में वट अमावस्या एवं शनि जयंती का समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। एक दिवसीय इस आयोजन में प्रातः के समय श्री सुंदरकांड का पाठ प्रेम प्रकाश अरोड़ा व उनकी टीम मानव कल्याण परिषद द्वारा किया गया। इस महायज्ञ के यजमान के रूप में सपरिवार राहुल अग्रवाल रहे। इसके बाद 31 यजमानों द्वारा भगवान शनि देव का घी, नील, दूध, दही, बुरे से अभिषेक कर उनका अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात महा आरती संपन्न हुई।
वट अमावस्या व शनि जयंती के अवसर पर पूरे मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया था। समस्त पूजन पाठ में धार्मिक अनुष्ठान पंडित केशवानंद, पंडित संजय कुमार मिश्रा, पंडित संतोष मिश्रा, शिव मिश्रा द्वारा संपन्न कराए गए। उल्लेखनीय है कि वट अमावस्या के दिन ही भगवान शनि देव का जन्म हुआ था। उपरोक्त जानकारी देते हुए मंदिर समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शरद कपूर ने बताया कि दोपहर में महा आरती के बाद भगवान शनि देव को छप्पन भोग का प्रसाद अर्पित किया गया और बाद में हिमांशु कुमार के सौजन्य से विशाल भंडारा आयोजित किया गया। सायं काल की आरती के यजमान दिनेश कुमार रहे। वट अमावस्या व शनि जयंती के अवसर पर हजारों श्र(ालुओं ने भगवान शनि देव का गुणगान कर अपनी अपनी मन्नतें मांगी। श्र(ालुओं में सुहागन स्त्रियों की संख्या भारी संख्या में देखी गई। इस आयोजन में आशीष, अनमोल, सतीश, राकेश कुमार, श्रीमती मंजू, नीतू भारद्वाज सांउड वाले आदि का भी उल्लेखनीय योगदान रहा। शनि जयंती समारोह में प्रबंध समिति की ओर से ललित मोहन शर्मा, शरद कपूर, नरेंद्र पवार, मुकेश चौहान, संदीप मित्तल आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।