सर्राफ के घर डकैती व हत्या के आरोपी मुठभेड में दबोचे

डकैती डालकर उसके इकलौते पुत्र की गोली मारकर हत्या करने के दो आरोपी देर रात पुलिस की गोली से घायल हो गये।

Update: 2020-09-17 07:23 GMT

मेरठ। जागृति विहार के सेक्टर दो में गत 16 सितंबर को सर्राफ के घर डकैती डालकर उसके इकलौते पुत्र की गोली मारकर हत्या करने के दो आरोपी देर रात पुलिस की गोली से घायल हो गये।

पीछा करते हुए भाग रहे बदमाशों को पुलिस न पैर में गोली मारी। मुठभेड़ में पुलिस को लूट का माल भी बरामद हुआ है। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी तरूण ठाकुर ने बताया कि घटना में उसके साथी अनुज और तीन अन्य साथी शामिल थे। अनुज और उसके साथी घटना के पहले उससे मिले थे और रेकी के लिए कहा था कि वहां सीसीटीवी कैमरे आदि है या नहीं। फिर घटना के दिन जब वहां पर सतीश जैन दुकान पर अकेले रह गये तब इसके द्वारा इशारा किया गया। इसके बाद अनुज और उसके तीन साथी आए और वहां पर घटना को अंजाम दिया।

Similar News