एसएसपी ने ट्रेफिक पुलिस कर्मियों को बांटे चश्मे, बोतल और कैप

दोपहिया वाहन सवार युवतियों को वितरित किये पिंक हेलमेट, कहा-जीवन अनमोल है;

Update: 2025-05-27 10:32 GMT

मुजफ्फरनगर। हीट वेव और भीषण गर्मी के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों को विशेष किट का वितरण किया। इस किट में थर्माेस्टील वाटर बोतल, चश्मा, रूह अफजा, कैप, रेनकोट, शोल्डर लाइट आदि सामान शामिल है। उन्होंने किट वितरण के साथ ही भीषण गर्मी से बचाव के लिए जरुरती बात समझाते हुए उनको जागरुक भी किया। इसके साथ ही उन्होंने सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु दो पहिया वाहन चला रही महिलाओं और बालिकाओं को हेलमेट भी बांटे।

इन दिनों उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड रही है तथा हीट वेव की इंटेन्सिटी भी बढ़ रही है। ट्रैफिक पुलिस के जवान इतनी कड़ी धूप में भी सड़क पर खड़े होकर यातायात व्यवस्था को संचालित करते है तथा अपनी डियूटी का निर्वहन करते है। चिलचिलाती गर्मी में भी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सड़कों पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के स्वास्थ के प्रति चिंतित एसएसपी संजय सिंह द्वारा मंगलवार को महावीर चौक पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को किट वितरित की गयी। किट में थर्माेस्टील वाटर बोतल, रूह अफजा, कैप, चश्में, रेनकोट आदि शामिल हैं। यातायात पुलिसकर्मियों को हिट वेव के सम्बन्ध में जागरुक करते हुए एसएसपी ने बताया कि नियमित अंतराल में पानी का सेवन करते रहें, अपच पैदा करने वाले भोजन का सेवन न करें, उल्टी दस्त होने पर तत्काल चिकित्सक से संपर्क करें।


एसएसपी द्वारा बरसात से बचाव करते हुए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को भी दुरस्त रखते हुए डियूटी करने के लिए रेनकोट का भी वितरण किया गया। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को शोल्डर लाइट भी लगायी गयी। इसके उपरान्त उनके द्वारा आमजनमानस को दुर्घटना से बचाव हेतु हेलमेट वितरित किये गये तथा सभी से अपील की गयी कि यातायात के नियमों का पालन करें, दुपहिया वाहन चालक हेलमेट व चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट अवश्य लगाकर चले जिससे दुघर्टनाओं की रोकथाम हो सके, अपने परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखें तथा अपने दोस्तों व परिवारजन को भी हेलमेट लगाने के लिए प्रोत्साहित करें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे, क्षेत्राधिकारी नगर राजू कुमार साव, यातायात उपनिरीक्षक इन्द्रजीत सिंह सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।

Similar News