बहन को पीटने से रोका तो जीजा ने कर दी साली-साढू की धुनाई
युवती ने अपने होने वाली पति के साथ किया था बीच-बचाव, फौजी जीजा सहित चार पर मुकदमा दर्ज;
मुजफ्फरनगर। जीजा द्वारा बहन की पिटाई करने के दौरान साली ने बीच बचाव करते हुए हस्तक्षेप किया तो जीजा ने उसके साथ भी अभद्रता करते हुए मारपीट कर डाली। युवती ने अपने होने वाली पति को जानकारी देकर मौके पर बुलाया तो जीजा ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर उसकी भी पिटाई करते हुए बाइक में तोड़फोड़ कर दी। मामले में युवती ने पुलिस से शिकायत की तो आरोपी फौजी जीजा सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
थाना खतौली क्षेत्र के ग्राम शेखपुरा निवासी ललिता पुत्री गौरी शंकर ने थाने में तहरीर देते हुए पुलिस से शिकायत की है कि उसके फौजी जीजा ने पहले बहन को पीटा और फिर हस्तक्षेप करने के कारण उसकी व उसके होने वाली पति की भी पिटाई कर डाली। ललिता ने अपनी तहरीर में पुलिस को बताया कि उसकी बहन राधिका और उसके पति नीरज उर्फ फौजी पुत्र इलम सिंह निवासी ग्राम शेखुपरा के बीच झगड़ा हो गया था। इसमें ललिता ने बीच बचाव कराने का प्रयास किया। आरोप है कि हस्तक्षेप करने पर उसके साथ फौजी जीता ने गाली गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इसकी जानकारी ललिता ने अपने होने वाली पति पियूश को दी। कुछ देर बाद पियूश भी वहां पर पहुंच गया।
आरोप है कि फौजी जीजा नीरज ने अपने रिश्तेदारों शुभम पुत्र हरबीर, सुमित व अमन पुत्रगण राजू के साथ मिलकर लाठी डंडों से पियूश पर हमला कर दिया और मारपीट कर घायल करने के साथ ही पियूश की बाइक में भी तोड़फोड़ कर दी। आरोप है कि फौजी जीजा ने उनके झगड़े में आगे से हस्तक्षेप करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। ललिता ने पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। एसएचओ खतौली इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि झगड़े का यह मामला 26 जुलाई का है। युवती की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।