कहर दर कहर-कोरोना के यूपी में आज 22 हजार से ज्यादा केस

उत्तर प्रदेश में सरकार के लाख प्रयास भी कोरोना संक्रमण को रोक पाने में विफल ही साबित हो रहे है। राजधानी लखनऊ में कहर ही कहर नजर आता है। सरकार पर भी कोरोना हावी हो रहा है। सीएम योगी के साथ ही अफसर और मंत्री सभी पाजिटिव हो चुके हैं। 10 शहरों में हाल बेहाल है। लखनऊ में आज भी 5 हजार से ज्यादा केस सामने आये हैं। मौतों का आंकड़ा भी दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है।;

Update: 2021-04-15 11:37 GMT

लखनऊ। 24 घंटे में यूपी में 22,439 नए केस। लखनऊ में मिले रिकार्ड 5183 नए मामले। प्रयागराज में 1888, वाराणसी में 1859, कानपुर 1263 केस और गोरखपुर में 750 नये कोरना मरीज।

संक्रमण का प्रभाव कम करने के लिए सरकार द्वारा गुरूवार को लिये गये निर्णय के अनुसार राजधानी लखनऊ में आज रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। सुबह 7 बजे से शाम 8 बजे तक कोविड प्रोटोकाल के साथ कामकाज चलता रहेगा। फल, सब्जी, दूध, एलपीजी, पेट्रोल - डीजल और दवा की सप्लाई को इस प्रतिबंध के दौरान भी जारी रखा जायेगा।


Similar News