खतौली में रेल से कटकर दो युवकों की मौत

एक युवक खतौली तो दूसरा मल्हूपुरा का था निवासी, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजे;

Update: 2025-05-17 09:09 GMT

मुजफ्फरनगर। खतौली क्षेत्र में रेलवे लाइन पर शनिवार को मात्र 15 घंटांे के भीतर ही दो युवकों की लाइन पर हुए हादसों में ट्रेन से कटकर मौत हो गई। इन दोनों हादसों के कारण परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुलिस ने लाइन पर क्षत विक्षत हुए युवकों के शवों को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भिजवा दिया था।


बताया गया कि शनिवार को खतौली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत रात से सुबह तक दो हादसों में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। यहां पर रात्रि में एक युवक हादसे का शिकार हुआ तो सुबह में करीब 35 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो जाने से हलचल बनी रही। मध्य रात्रि खतौली रेलवे लाइन पर हादसा हो जाने के कारण युवक की मौत हुई, पुलिस के अनुसार यहां पर शहर के मौहल्ला मल्हूपुरा निवासी 25 वर्षीय युवक जाहिद ट्रेन की चपेट में आ गया था, टक्कर लगने के कारण जाहिद की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने जाकर जाहिद के शव को कब्जे में लिया और तलाशी में मिले दस्तावेज के आधार पर उसकी शिनाख्त होने पर परिजनों को सूचना दी। अभी पुलिस इसी कार्यवाही में जुटी हुई थी कि सवेरे खतौली रेलवे स्टेशन पर मालगाडी ट्रेक पर दूसरी घटना हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि यहां पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हुई है, जिसका शव भी क्षत विक्षत हो गया। पुलिस ने शव की शिनाख्त राजू पुत्र शिव कुमार निवासी सैनी नगर खतौली के रूप में की। पुलिस ने दोनों मामले में परिजनों को हादसों की सूचना दी तो उनमें कोहराम मच गया।

Similar News