undefined

आईपीएस अभिषेक-चार राज्यों में फैले चोर गिरोह पर अंकुश

अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, 6 वाहन चोर गिरफ्तार। शहर कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच के संयुक्त आॅपरेशन में चोरी की 7 गाड़ियां बरामद। कटी हुई गाड़ियों के 17 इंजन भी पुलिस ने किये बरामद, गिरोह के 4 साथी हुए फरार। यूपी सहित चार राज्यों में करते थे वाहन चोरी, यहां लाकर काटकर बेचते थे पाट्र्स।

आईपीएस अभिषेक-चार राज्यों में फैले चोर गिरोह पर अंकुश
X

मुजफ्फरनगर। अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पूरा गोरखधंधा शहर के बीच ही चलाया जा रहा था। पुलिस ने इस अवैध धंधे का भंडाफोड़ करते हुए अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की 7 गाड़ियों के साथ ही कटी हुई गाड़ियों के 17 इंजन और अन्य सामान बरामद किया है। इस मामले में गिरोह के 4 सदस्य फरार हो गये हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। इस गिरोह का यह अवैध कारोबार पांच राज्यों में फैला हुआ है। इन राज्यों से वाहनों को चुराकर यह लोग यहां लाकर उनको काटने के बाद अलग अलग पाट्र्स के रूप में बेचकर मुनाफा कमाते हैं।

रिजर्व पुलिस लाइन के सभाकक्ष में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि जनपद में एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में शातिर अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत शनिवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।


उन्होंने बताया कि आज करीब डेढ़ बजे थाना कोतवाली पुलिस टीम एवं क्राइम ब्रांच पुलिस टीम को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई थी। इस सूचना के आधार पर अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह चलाने वाले 6 आरोपियों को शहर कोतवाली क्षेत्र के गहराबाग पीर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।


गिरफ्तार किये गये इन वाहन चोरों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की 07 गाड़ियों के साथ ही कटी हुई चोरी की गाड़ियों के 17 इंजन और अन्य सामान बरामद किया। इन आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों में मौहम्मद हनीफ पुत्र हाजी बाबू निवासी मीनाक्षी चौक, उमरशाद पुत्र हाजी अखलाक निवासी रहमतनगर, मुल्ला जहीर पुत्र इदरीश निवासी खालापार, गुफरान उर्फ हाजी पप्पू पुत्र खुर्शीद निवासी मौहम्मद तकिया, अब्दुल्ला पुत्र उम्मीद निवासी खालापार और जुल्फिकार पुत्र शहीद निवासी मक्कीनगर खालापार शामिल हैं।


एसपी सिटी ने बताया कि अंतर्राज्यीय गिरोह के इन सदस्यों के चार साथी शादाब पुत्र रियाज निवासी मुगल गार्डन खालापार, सद्दाम पुत्र इरशाद निवासी खालापार और सलमान पुत्र इमरान निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर फरार हो गये हैं। इनकी तलाश में पुलिस टीम को लगा दिया गया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किये गये आरोपियों ने बताया कि जुल्फिकार और इस मामले में फरार चारों साथी पांच राज्यों में वाहनों को चुराने का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली, गाजियाबाद, गौतमबु(नगर, गुरूग्राम, फरीदाबाद, मेरठ और एनसीआर क्षेत्र के अन्य जनपदों तथा उत्तराखंड के हरिद्वार से गाडियां चोरी करके लाते हैं, जिन्हें कटवाकर इनको पाट्र्स में बेचकर ये लोग मुनाफा कमाते हुए सभी आपस ममें हिस्सा बांट लेते हैं।



एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा इन आरोपियों के कब्जे से 07 गाडियां बरामद की हैं, जो अलग अलग स्थानों से चुनाई गयी हैं। इनमें सफेद होण्डा सिटी संख्या डीएल07 सीएफ 4881, सफेद रंग की बलेनो संख्या यूपी12 एडी 1633, बिना नम्बर की एक ग्रे रंग की ब्रेजा कार, स्लेटी रंग की होण्डा सिटी कार संख्या डीएल 07 सीके 0317, ग्रे रंग की होण्डा सिटी कार संख्या यूपी 14 एएच 2005, सफेद रंग की इको कार संख्या डीएल 6 सीएन 1422 और वेगनआर कार संख्या यूपी 15 एल 5238 शामिल हैं। इसके अलावा कटी हुई चोरी की कारों के 17 इंजन, इनमें 07 इंजन बिना नम्बर के पाये गये हैं। 8 टायर, इनें 04 साधारण रिम और अन्य सामान बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि यह वाहन चोर गिरोह यूपी के अलावा दिल्ली, उत्तराखंड और हरियाणा राज्यों के अलग अलग जनपदों में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है।

Next Story