इस किशोर ने दिया कोरोना लाकडाउन में कला का क्रिएटिव संदेश

Update: 2021-05-03 11:01 GMT

मुजफ्फरनगर।   ककरौली के रहने वाले किशोर ने 3 दिन लॉकडाउन का पालन करते हुए कुछ सुंदर ड्रॉइंग्स बनाई। यह ड्राइंग आर्ट ब्लैक पेन के मदद से बनाई गई।

किशोर अरिहंत जैन का कहना है कि उसका उद्देश्य है कि लॉकडाउन में घर पर रहकर ड्राइंग करें। घर से बहार ना निकलें । अब हम घर में कब तक टीवी देखें फोन चलाए कुछ क्रिएटिव करें। इसलिए हमने ड्रॉइंग्स बनाए और कोरोना की लडाई में देश का साथ देने का संकल्प लिया। हमें कोई बहुत जरूरी काम हो तो घर से बाहर निकलें अगर हम सरकार की दी हुई गाइडलाइंस का पालन करेंगे तो हम तो हमको कोरोना से जल्दी ही जीत हासिल करेंगे। मुझे यह ड्रॉइंग्स बनाने में अपने मम्मी ( मीनू जैन ) पापा (प्रदीप जैन ) बाबाजी ( पुष्पेन्द्र कुमार जैन )

इन सभी से मुझे कुछ सिखाया। इसका उद्देश्य यही है घर पे रहें ड्राइंग करें सुरक्षित रहें।

Similar News