प्रेम पुरी के लापता युवक का अधजला शव मिला

Update: 2022-02-02 06:02 GMT

मुजफ्फरनगर। प्रेमपुरी के बाग जानकीदास निवासी गौरव शर्मा का अधजला शव मोती झील के पास मिलने से सनसनी फैल गई।

परिवार जनों के अनुसार गौरव अचानक कल शाम 6:00 बजे घर से लापता हो गया था। इसके बाद उसका अब तक कोई नहीं पता लगने पर शहर कोतवाली में पहुंचकर लोगों की मदद लेकर उसकी पत्नी ने शहर कोतवाली में तहरीर दी थी। आज उसका अधजला शव मोती झील के पास मिला। उसके मोबाइल से उसकी पहचान हुई। एक पत्र भी मिला बताया गया है जिसमें उसने कर्ज के कारण आत्महत्या की बात कही है।

Similar News