एक-दूसरे से लड़ना छोड़ आतंकवाद के खिलाफ लड़ेंः कपिल देव
टाउनहाल प्रकरण के पटाक्षेप को लेकर मंत्री कपिल ने लगातार निभाई भूमिका, सपा-रालोद नेताओं से भी की बात, नरेश और राकेश टिकैत को समझाया;
मुजफ्फरनगर। टाउनहाल मैदान में भगवा सैलाब के बीच भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत की पगड़ी उलछने के बाद बनी गरमाहट को जन आक्रोश और किसान क्रोध के बीच अब थामने में पुलिस प्रशासन ने सफलता हासिल की। इसमें प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल की भूमिका भी सराहनीय रही है। वो लगातार भाकियू शीर्ष नेतृत्व के साथ ही सपा और रालोद के बड़े नेताओं के सम्पर्क में रहकर मामले को संभालने में जुटे रहे तो वहीं आला अफसरों को भी दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि अब मामला निपट चुका है, एक दूसरे से लड़ने के बजाये आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के सामूहिक रूप से मुट्ठी बांधकर देश के साथ खड़े हो जायें ताकि पाकिस्तान पोषित आतंकवाद को मुंह तोड़ जवाब दिया जाये।
उत्तर प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने रविवार सुबह गांधीनगर स्थित अपने आवास पर टाउनहाल प्रकरण को लेकर मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि टाउनहाल पर पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश जताने के लिए लोग एकत्र हुए थे, वहां पर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी पहुंचे थे, लोगों में पहलगाम को लेकर आक्रोश बना हुआ था, ऐसे में स्वाभाविक रूप से कुछ लोगों ने राकेश टिकैत को लेकर ऐसी टिप्पणी की, जो वहां पर नहीं होने चाहिए थी। इसके बाद जिले में एक नाराजगी व्यक्त करने के लिए भाकियू ने भी बड़ा कार्यक्रम जीआईसी मैदान में किया है।
कपिल देव ने कहा कि ऐसे में सिर्फ मैं यही कहना चाहता हूं कि ये लड़ाई हमारी आपस की नहीं है और न ही समाज में एक दूसरे के प्रति कोई नाराजगी नहीं है। जीआईसी मैदान पर सभी लोग आये और अपनी अपनी कही है। अब इस प्रकरण का पटाक्षेप हो चुका है और इसमें न किसी की हार हुई और न ही कोई जीता है। आतंकवाद के खिलाफ सभी एकजुट हैं और पाकिस्तान की निंदा हर कोई व्यक्ति कर रहा है। भाकियू की रैली में भी आतंकवाद के खिलाफ सामूहिक रूप से लड़ने के संकल्प लिया गया और इसका समापन हुआ है।
मंत्री कपिल देव ने कहा कि टाउनहाल की घटना होने के बाद से ही वो लगातार मामले को संभालने और माहौल को बिगड़ने से बचाने के लिए पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के सम्पर्क में बने हुए थे। उनको निर्देश दिए गये थे कि कानून व्यवस्था को संभाला जाये। मंत्री ने कहा कि इसके लिए उन्होंने सपा सांसद हरेन्द्र मलिक, रालोद विधायक राजपाल बालियान, भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत और प्रवक्ता राकेश टिकैत से भी फोन पर बातचीत की, ताकि माहौल में बनी गरमाहट को नियंत्रित करने का प्रयास किया, मेरा प्रयास रहा था कि आपस में एक दूसरे से लड़ने के बजाये हम आतंकवाद के खिलाफ सामूहिक रूप से लड़ाई में साथ खड़े नजर आये। मेरा प्रयास यही था कि भाकियू की महापंचायत में ऐसी कोई भी बात न हो, जिससे माहौल और खराब होने की संभावना बने, क्योंकि आज सोशल मीडिया का जमाना है और हमारी कोई भी बात, तेजी से गहरा असर करती है।
टिकैत बंधुओं का किया समर्थन, एकजुटता का दिया संदेश
मंत्री कपिल देव ने राकेश टिकैत और नरेश टिकैत का समर्थन करते हुए कहा कि वे वरिष्ठ किसान नेता हैं। उनका सम्मान किया जाना चाहिए। किसी भी बात को लेकर हमारे एक दूसरे से मतभेद हो सकते हैं, लेकिन उन्हें मर्यादित तरीके से व्यक्त करना चाहिए। समाज की एकता और अखंडता के लिए सभी को मिलकर काम करना चाहिए। देश पहलगाम जैसे आतंकी हमलों का सामना कर रहा है। ऐसे समय में एकजुटता जरूरी है। मंत्री ने सभी पक्षों से सामाजिक समरसता बनाए रखने की अपील की।