राकेश टिकैत पर हमला करने पीछे-पीछे दौड़े थे आरोपी
बलवा, दंगा और हमला करने के संगीन आरोप में फंसे जन आक्रोश रैली में आए अज्ञात असामाजिक तत्व;
मुजफ्फरनगर। टाउनहाल में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दो मई की जन आक्रोश रैली के दौरान भाकियू नेता राकेश टिकैत पर हुए कथित हमले को लेकर भाकियू जिलाध्यक्ष नवीन राठी की तहरीर पर अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ दंगा, बलवा, हमला करने सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस लगातार सीसीटीवी और वीडियो फुटेज खंगालकर आरोपियों की तलाश में जुटी है, उनकी पहचान के लिए भाकियू नेताओं को भी बुलाया जा सकता है।
भाकियू जिलाध्यक्ष नवीन राठी ने टाउनहाल प्रकरण में शहर कोतवाली में तहरीर दी, आरोप लगाया कि दो मई को पहलगाम हमले को लेकर सामाजिक और व्यापारिक संगठनों के द्वारा जन आक्रोश रैली की गई थी। इसमें राकेश टिकैत के साथ हम लोग भी भाग लेने पहुंचे थे, लेकिन वहां पहले से ही मौजूद असामाजिक तत्वों ने एक आपराधिक साजिश रचते हुए राकेश टिकैत पर जानलेवा हमला किया और उनकी सामाजिक ख्याति खराब करने के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, टाउनहाल से बाहर आने पर भी ये असामाजिक तत्व बाहर तक पीछे आये और जानलेवा हमला करने की फिराक में लगे रहे। बड़ी घटना हो सकती थी। आरोप है कि इन असामाजिक तत्वों ने देश विरोधी ताकतों को लाभ पहुंचाने के लिए माहौल खराब करने के लिए देशभक्ति के कार्यक्रम में राकेश टिकैत पर हमला किया।
तहरीर के आधार पर शहर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ बीएनएस की धारा 191-2 दंगा और बलवा करने, 131 हमला करने में आपराधिक बल का प्रयोग करने, 352 लोक शांति भंग करने के इरादे से अपमानित करने और धारा 3;5द्ध के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया है। शहर कोतवाली प्रभारी उमेश रोरिया का कहना है कि पुलिस टीम लगातार मामले की जांच पड़ताल करते हुए फुटेज हासिल कर रही हैं। जल्द ही आरोपियों को चिन्हित करते हुए कार्यवाही की जायेगी।