संत रविदास ने जात पात हटाने के लिए संघर्ष किया

Update: 2022-02-16 11:18 GMT

मुजफ्फरनगर । गाँधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला के नेतृत्व में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 645वी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।

इस अवसर पर संत शिरोमणि गुरु रविदास के चित्र के समक्ष माल्यापर्ण अर्पित कर मिष्ठान वितरित किया गया जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने गुरु रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संत रविदास जी का जन्म माघ पूर्णिमा को 1976ई0 को उ०प्र० के वारानसी शहर के गोवर्धनपुर में हुआ था संत चर्मकार कुल से होने के कारण जूते बनाते थे इस कार्य करने में उनको बहुत ही खुशी मिलती थी वे अपना कार्य पूरी लगन व परिश्रम से करते थे संत रविदास जी बचपन से ही भक्ति में लीन रहते थे संत रविदास जी संत कबीर के समकालीन व गुरु भाई माने जाते है संत रविदास जी न अपने दोहो व पंतो के माध्यम से समाज में जातिगत भेदभाव को दूर कर सामाजिक एकता पर बल दिया और मानववादी मूल्यों की नींव संत रविदास जी ने ही रखी थी। संत रविदास जी का जन्म ऐसे समय में हुआ था जब उत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों में मुगलो का शासन था चारो अत्याचार, गरीबी, भ्रष्टाचार व अशिक्षा का बोल बाला था उस समय मुस्लिम शासको द्वारा प्रयास किया जाता था अधिकांश हिन्दुओ को मुस्लिम बनाया जाए किन्तु रविदास जी की ख्याति लगातार बढ़ रही थी जिसके चलते उनके लाखे भक्त थे जिनमें हर जाति के लोग शामिल थे यह सब देखकर एक प्रसिद्ध मुस्लिम सधना कसाई उनको मुस्लिम बनाने आया था उसका सोचना था कि रविदास मुस्लिम बन जाते है तो उनके लाखो भक्त भी मुस्लिम हो जायेगें ऐसा सोचकर उनपर हर तरह का दबाव बनाया गया था लेकिन संत रविदास जी तो संत थे उन्हें किसी हिन्दु या मुस्लिम से नहीं मानवता से मतलब था। मजबूर होकर सघना कसाई ने संत शिरोमणि रविदास जी को ही अपना गुरू मान लिया था।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, जिला मंत्री रेणु गर्ग, साधना सिंघल, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, जिला पंचायत सदस्य तरूण पाल, जिला महामंत्री पिछड़ा मोर्चा मनोज पांचाल, क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य अनु० मोर्चा श्रवण मोघा, जिला महामंत्री अनु० मोर्चा मनुप्रिय मजदूर, जिला उपा० अनु० मोर्चा संदीप कुमार, ललित कुमार, जिला कार्यालय प्रभारी अनु० मोर्चा समोध कुमार, जिला मीडिया प्रभारी अनु० मोर्चा अमित कुमार गौतम, मनोज शर्मा, रविकांत शर्मा, प्रदीप कुमार टेलर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Similar News