मुजफ्फरनगर । शासन के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सिटी मजिस्ट्रेट अनूप श्रीवास्तव, सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव एवं नई मंडी प्रभारी पंकज पंत द्वारा आरटीओ कार्यालय पर छापा मारा गया। भारी पुलिस फोर्स देख आरटीओ कार्यालय में दलालों में भगदड़ मच गई। जिसके बाद प्रशासनिक अमला विश्वकर्मा चौक पहुंचा। जहां उन्होंने अतिक्रमण हटवाया विश्वकर्मा चौक के बाद प्रशासनिक अमला अलमासपुर चौराहे पर पहुंचा जहां एक कबाड़ी द्वारा सड़क पर अतिक्रमण किया गया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटवाया और कबाड़ी को हिरासत में ले लिया।