कार चालक ने विक्की सवार बुजुर्ग को मारी टक्कर, एम्स में हुई मौत

श्री धन-धन सतगुरू सत्संग आश्रम से लौट रहे थे गांव, पुत्र ने अज्ञात चालक के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा;

Update: 2025-08-18 06:54 GMT

मुजफ्फरनगर। थाना चरथावल क्षेत्र में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। जानकारी के अनुसार, ग्राम मथुरा निवासी इन्द्र कश्यप पुत्र ज्योति कश्यप रविवार सुबह लगभग 6 बजे अपने वाहन विक्की संख्या यूपी 12 ए डब्ल्यू 3763 से श्री धन धन सतगुरू सत्संग भवन से अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे चरथावल बस स्टैंड के पास पहुंचे, तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रही एक कार संख्या यूपी 15 ईटी 3771 ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि 65 वर्षीय बुजुर्ग इन्द्र कश्यप सड़क पर गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें सीएचसी चरथावल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में भी स्थिति बिगड़ने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए एम्स )षिकेश हायर सेंटर भेजा गया। लेकिन, उपचार के दौरान दोपहर करीब 12.30 बजे इन्द्र की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

घटना की सूचना मृतक के पुत्र ओमबीर ने चरथावल पुलिस को दी। ओमबीर की तहरीर पर पुलिस ने कार संख्या यूपी 15 ईटी 3771 के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि प्रार्थना पत्र के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। आरोपी वाहन और चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। इस हादसे से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश और शोक की लहर है।

Similar News