MUZAFFARNAGAR-किन्नरों के बीच बधाई को लेकर संघर्ष
टांडा माजरा में दो गुटों की भिड़ंत, कई घायल; पुलिस ने दर्ज किया मामला;
मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव टांडा माजरा में शुक्रवार को किन्नर समुदाय के दो गुटों में बधाई मांगने को लेकर विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। लंबे समय से क्षेत्रीय बंटवारे को लेकर चल रहे तनाव ने मारपीट का रूप धारण कर लिया, जिसमें कई लोग घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बधाई मांगने को लेकर दोनों गुट आमने-सामने आ गए। पहले कहासुनी और गाली-गलौज हुई, जिसके बाद मामला बिगड़ गया और डंडों सहित अन्य हथियारों से जमकर हमला हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में किया और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर इलाके में जबरन बधाई मांगने और गुंडागर्दी के आरोप लगाए हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें किन्नरों के बीच जमकर मारपीट और हंगामा साफ दिखाई दे रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के विवाद पहले भी सामने आ चुके हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।