नन्हीं आध्या बनी नटखट कान्हा, जन्माष्टमी पर मोहा सबका मन

भाजपा नेता रमेश खुराना की पोती ने पुलिस लाइन में दी मनभावन नृत्य प्रस्तुति;

Update: 2025-08-17 07:48 GMT

मुजफ्फरनगर। पुलिस लाइन में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता रमेश खुराना की पोती आध्या खुराना ने श्रीकृष्ण स्वरूप में अपनी नटखट नृत्य प्रस्तुति देकर सभी दर्शकों का दिल जीत लिया।


श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाजपा नेता रमेश खुराना की पोती एवं कपड़ा व्यापारी रोहित खुराना की पुत्री आध्या खुराना ने नन्हे कान्हा के रूप में मंच पर आकर सभी का मन मोह लिया। आध्या ने श्रीकृष्ण स्वरूप में नटखट लीलाओं पर आधारित अपनी मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी, जिसे देख पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

कार्यक्रम में एसएसपी संजय वर्मा और जिलाधिकारी उमेश मिश्रा सपरिवार मौजूद रहे। दोनों अधिकारियों ने आध्या के भावपूर्ण अभिनय और नृत्य की जमकर सराहना की तथा मंच पर जाकर बालिका को आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी, पुलिस कर्मी और उनके परिजन मौजूद रहे, जिन्होंने आध्या की प्रस्तुति को जन्माष्टमी पर्व का आकर्षण बताया और नृत्य कला की प्रशंसा की। 

Similar News