खतौली में रेलवे ट्रैक किनारे मिला अज्ञात युवक का शव

दुर्गा मंदिर के सामने पड़ा था शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, पुलिस ने मोर्चरी पर भेजा;

Update: 2025-08-17 09:39 GMT

मुजफ्फरनगर। खतौली में रविवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब रंघ्देंजी ओवर ब्रिज के पास दुर्गा मंदिर के सामने रेलवे ट्रैक किनारे एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। राहगीरों ने शव देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर जीआरपी थाना पुलिस व स्थानीय चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू की।

पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास मौजूद लोगों से मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। मृतक के पास से कोई भी दस्तावेज, मोबाइल फोन या पहचान योग्य सामान बरामद नहीं हुआ। युवक की आयु लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और पहचान के प्रयास जारी हैं। साथ ही आसपास के थानों व गुमशुदगी रजिस्टर की जानकारी खंगाली जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह जब लोग मंदिर की ओर आए तो ट्रैक किनारे शव देखा और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। फिलहाल युवक की मौत हादसा है या किसी अन्य कारण से हुई है, इस पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मृतक की पहचान होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Similar News