रोडवेज बसों ने कांग्रेस नेता की बहन की कार को मारी टक्कर

दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा, विरोध करने पर बस चालक ने की अभद्रता;

Update: 2025-08-17 09:56 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद के दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे-58 पर थाना छपार क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब कांग्रेस नेता और उद्यमी नवनीत भारद्वाज की बहन के परिवार की कार को आगे और पीछे से रोडवेज बसों ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई, लेकिन गनीमत रही कि कार में सवार परिवार बाल-बाल बच गया।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के बाद जब पीड़ित परिवार ने विरोध किया तो बस चालकों ने गुंडई पर उतरकर परिजनों से अभद्रता की। लोगों ने आरोप लगाया कि रोडवेज चालक नेशनल हाईवे पर बेपरवाही से बसें दौड़ाते हैं, जिससे आए दिन हादसे होते हैं। इस पूरे घटनाक्रम का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। पीड़ित परिवार ने बस चालकों के खिलाफ थाना छपार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Similar News