मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाने के शिवपुरी क्षेत्र में एक 26 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतका के परिजनों का आरोप है कि वह ससुराल पक्ष के प्रताड़ना से परेशान होकर यह कदम उठाने पर मजबूर हुई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार, मृतका की शिनाख्त शिवपुरी निवासी एक ब्राह्मण परिवार की बहू के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह की बात सामने आ रही है। हालांकि, परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले को लेकर मोहल्ले में चर्चाओं का दौर जारी है। पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान आने के बाद ही सटीक कारण स्पष्ट हो सकेगा।