घर में घुसकर की मारपीट, सुशील मूंछ के नाम पर धमकाया

पीड़ित ने लगाये गंभीर आरोप, आरोपी ने डीएम-एसएसपी का नाम लेकर की बदतमीजी, मुकदमा दर्ज;

Update: 2025-08-17 09:47 GMT

मुजफ्फरनगर। एक व्यक्ति के घर में घुसकर पहले तो लाठी डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया गया। आरोप है कि हमलावरों ने पीड़ित परिवार को सुशील मूंछ का नाम लेकर धमकाया और हत्या की धमकी दी। डीएम और एसएसपी का नाम लेकर भी हमलावरों ने जमकर अभद्रता की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

नई मंडी क्षेत्र के मौहल्ला कम्बलवाला बाग जानसठ रोड निवासी अरूण धीमान पुत्र धन प्रकाश धीमान ने थाने में तहरीर देकर शिकायत की है कि वो स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के दिन अपने घर के बाहर ही बैठा तभी उसके पास संजू बालियान पुत्र ईश्वर सिंह आया और कहने लगा कि मैंने तुझको 05 अगस्त के दिन व्हाटसएप कॉल किया था, उस समय भी तू मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाया था और अब अपने परिवार के लोगों को बुला रहा हूं, तू कुछ नहीं कर पायेगा। अरूण ने पुलिस को बताया कि संजू ने उसके साथ अभद्रता की और चला गया तो वो भी गाड़ी निकालकर किसी कार्य से चला गया था। अरूण ने बताया कि उसके चले जाने के बाद आरोपी संजू बालियान, तन्नू व मन्नू पुत्रगण सुनील बालियान और दीपक बालियान पुत्र प्रमोद बालियान निवासी अलमासपुर चौराहा हाथों में लाठी डंडे और धारदार हथियार लेकर आये तथा उसके घर में घुसकर हमला कर दिया।

अरूण ने आरोप लगाया किस भी हमलावरों ने उसकी पत्नी के साथ गाली गलौच करते हुए धमकियां दी कि पूरे परिवार को जान से मार देंगे। आरोप है कि इससे पहले भी संजू ने धमकाया था और डीएम व एसएसपी के नाम को लेकर भी अभद्रता की और कहा कि जिले में कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। अरूण का कहना है कि वो शुकतीर्थ में शुकदेव आश्रम में सेवा करता है, इसी बात को लेकर संजू आदि उसके साथ रंजिश रखते हैं और महाराज का नाम लेकर भी अभद्रता करते हैं। आरोप है कि हमलावरों ने सुशील मूंछ का नाम लेकर भी उनको धमकाया। परिवार दहशत में है। नई मंडी थाने के एसएचओ दिनेश बघेल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

Similar News