अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, चार शातिर गिरफ्तार

मंसूरपुर पुलिस को चैकिंग के दौरान मिली सफलता, छह कार और अवैध हथियार बरामद;

Update: 2025-08-17 09:45 GMT

मुजफ्फरनगर। सक्रिय अन्तर्राज्यीय वाहन चोरी गिरोह पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार शातिर चोरों को दबोच लिया। इनकी गिरफ्तारी से चोरी हुई वैनगनआर, ब्रेज़ा, ऑल्टो आई-10 और स्विफ्ट डिज़ायर जैसी छह कारों समेत भारी मात्रा में अवैध हथियार और उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस का दावा है कि गिरोह दिल्ली-एनसीआर से वाहन चुराकर उन्हें काटकर पुर्ज़ों में बेचने का काम करता था।


थाना मंसूरपुर पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोरी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से छह चोरी की कारें, एक कार की कटी हुई बॉडी, 2 तमंचे, 4 जिंदा कारतूस, 3 इंजन कंट्रोल मॉड्यूल (ईसीएम), 3 लॉक सैट और वाहन खोलने के उपकरण बरामद किए हैं। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी खतौली के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन सील के तहत की गई।


मन्सूरपुर एसएचओ इंस्पेक्टर सुभाष अत्री के अनुसार 17 अगस्त की रात शाहपुर कट पर चेकिंग अभियान के दौरान एक संदिग्ध मारुति डिज़ायर कार को रोका गया। कार चालक ने गाड़ी वापस मोड़कर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर कार में सवार चारों आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से अवैध हथियार बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे वाहन चोरी कर उन्हें काटकर स्पेयर पार्ट्स बेचते हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली से चोरी की गई गाड़ियों को बेचने के इरादे से लाए थे।


उनकी निशानदेही पर एनएच-58 स्थित किआ शोरूम के पास झाड़ियों में छिपी पांच कारें और एक कटी हुई बॉडी बरामद की गई। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मुसाहिद पुत्र रहीश, निवासी ग्राम सुजडू थाना खालापार, आशिफ पुत्र मतीम, निवासी दीन मोहम्मद मस्जिद, सुजडू थाना खालापार, अनस पुत्र नावेद, निवासी दीन मोहम्मद मस्जिद, सुजडू थाना खालापार और आजम पुत्र अखलाक, निवासी रहमत नगर, थाना खालापार शामिल हैं। बताया गया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ दिल्ली और मुजफ्फरनगर जनपद के विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज मिले हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों और इनके नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।

Similar News