MUZAFFARNAGAR-हैलो टैक्सी के नाम पर अधिवक्ता से की ठगी
फाइनेंस कंपनी में मोटा मुनाफा देने के वादे पर कई लोगों को ठगा, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज;
मुजफ्फरनगर। हैलो टैक्सी फाइनेंस कंपनी चलाकर कई लोगों के साथ ठगी की गई। इसमें एक अधिवक्ता को भी मोटा मुनाफा देने के वादे के साथ झांसे में लिया और रकम हड़प ली गई। सालों से अधिवक्ता समाज के सहारे अपनी रकम पाने के लिए आरोपी पर दबाव बनाते रहे, लेकिन कोई लाभ नहीं मिला तो अब मुकदमा दर्ज कराया गया है।
नई मंडी थाना क्षेत्र के भोपा रोड गांधीनगर निवासी राजकुमार गोयल एडवोकेट पुत्र केशोराम ने पुलिस से शिकायत करते हुए ठगी का आरोप अपने ही पडौसी दुकानदार तिरसपाल पर लगाया है। राजकुमार गोयल की शिकायत है कि आरोपी तिरसपाल की श्री बालाजी मंदिर कूकडा रोड पर एमबी फोटो स्टूडियो के नाम से दुकान है, उसके पास ही उनका भी किसान बाजार में ऑफिस है। पडौसी होने के नाते तिरसपाल से उनकी अच्छी जान पहचान हो गई थी। करीब तीन वर्ष पूर्व तिरसपाल उनसे मिला और बताया कि उसने हैलो टैक्सी के नाम से फाइनेंस कंपनी शुरू की है।
उसने प्रचार किया कि हैलो टैक्सी में एकमुश्त 60 हजार रुपये का निवेश करने पर एक वर्ष तक 10 हजार रुपये महीना दिया जायेगा। तिरसपाल ने राजकुमार गोयल से भी सम्पर्क किया और एडीएम फाइनेंस द्वारा फाइनेंस कंपनी के लिए जारी लाइसेंस भी उनको दिखाते हुए पूरा भरोसा दिया कि उनका पैसा सुरक्षित रहेगा। राजकुमार ने भरोसा कर 60 हजार रुपये हैलो टैक्सी में दे दिये। आरोप है कि 10 मार्च 2022 को तिरसपाल के कहने पर उन्होंने 10 हजार रुपये महीने की 15 माह तक आरडी कराई और 13 माह तक पैसा देने पर 15 माह में डेढ़ लाख रुपये का भुगतान करने का वादा किया। राजकुमार ने बताया कि तिरसपाल के झांसे में आकर उनके पडौसी आरिफ, भरतिया कालोनी निवासी पूनम गुप्ता, कय्यूम अली एडवोकेट ने भी 10 हजार रुपये महीने की 13 माह तक पैसा दिया। पैसा लेने के बाद तिरसपाल अचानक ही अपनी दुकान बंद कर फरार हो गया। तीन माह बाद वो वापस आया तो सभी ने पैसे मांगे, लेकिन देने से इंकार कर दिया।
राजकुमार गोयल का कहना है कि उन्होंने थाने पर, एसएसपी को सभी जगह शिकायत की, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। राजकुमार गोयल ने आरोप लगाया कि तिरसपाल ने उनके 1.25 लाख और आरिफ के 65 हजार रुपये नहीं दिये और धमकी भी दी। नई मंडी एसएचओ दिनेश बघेल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस टीम को कार्यवाही के लिए लगाया गया है।