MUZAFFARNAGAR-युवक को चोर समझकर पीटा, मौत के बाद तनाव

बुढ़ाना में शराब के नशे में दूसरे समुदाय के घर में घुस गया था युवक, तनाव के कारण पुलिस बल तैनात;

Update: 2025-08-18 08:29 GMT

मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कस्बे में रविवार देर रात हुई घटना ने पूरे क्षेत्र का माहौल गर्मा दिया है। मोहल्ला पछाला निवासी 23 वर्षीय मोनू की उस समय मौत हो गई जब लोगों ने उसे चोर समझकर पकड़ लिया और बेरहमी से पीट डाला। मामले में दो समुदाय जुड़े होने के कारण कस्बे में तनाव व्याप्त हो गया है। हालात बिगड़ने से पहले ही पुलिस-प्रशासन हरकत में आया और भारी फोर्स तैनात कर दी गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोनू शराब के नशे में बुढ़ाना कस्बा के कर्बला रोड स्थित एक घर में घुस गया था। शोर मचने पर मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए और उसे पकड़कर चोर समझते हुए पिटाई शुरू कर दी। इस बीच कुछ लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश भी की, लेकिन तब तक मोनू गंभीर रूप से घायल हो चुका था। देर रात उसने अपने ही घर पर दम तोड़ दिया। युवक की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया।


सोमवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस में हड़कम्प मच गया। दो समुदाय से मामला जुड़ जाने के कारण कस्बे में तनाव को देखते हुए प्रशासन ने फोर्स तैनात कर दी। एसपी देहात आदित्य बंसल ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और शांति बनाए रखने की अपील की। थाना पुलिस का कहना है कि परिजनों की ओर से हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी गई है। युवक की मौत की इस दर्दनाक घटना के बाद कस्बे में सन्नाटा और खामोशी का माहौल है। प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना है।

परिजनों ने बताया कि मोनू दिल्ली में कार्य करता था और रक्षाबंधन के त्यौहार के कारण ही वो घर आया था। रात को वह शराब के नशे में कर्बला रोड पर निकल गया था, जहां कुछ लोगों ने उसे चोर समझकर पकड़ लिया और लोगों ने मोनू को घेरकर पिटाई कर दी। कुछ लोगों ने बीच-बचाव भी किया और उसे छुड़ाया, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से घायल हो चुका था। देर रात वह घर पहुंचा, जहां उसकी हालत बिगड़ती चली गई और उसने घर पर ही दम तोड़ दिया।


एसपी देहात आदित्य बंसल और थाना पुलिस ने मौके का मुआयना किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि युवक की मौत पिटाई से हुई चोटों के कारण हुई है। पुलिस ने मारपीट करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने कहा कि घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग मोनू को पीटते दिख रहे हैं। जांच के बाद पूरी सच्चाई सामने आएगी। कहा कि यदि मोनू पर लोगों को शक था तो 112 पर सूचना दी जानी चाहिए थी। किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी निर्दाेष को बख्शा नहीं जाएगा।

Similar News