टोलकर्मी से मारपीट, जान से मारने की दी धमकी, मुकदमा दर्ज
मुझेड़ा टोल पर सीसीटीवी में कैद हुई घटना, पुलिस ने शुरू की बड़े गुंडों की तलाश;
मुजफ्फरनगर। मीरापुर थाना क्षेत्र के मुझेड़ा टोल पर रविवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब कार सवार दो युवकों ने टोलकर्मी के साथ जमकर मारपीट कर दी। घटना में टोलकर्मी को सिर और सीने में चोटें आई हैं। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुझेड़ा टोल पर शिफ्ट इंचार्ज के रूप में कार्यरत ऊमा शंकर राय पुत्र इजलास राय निवासी बक्सर (बिहार) ने थाने में दी तहरीर में बताया कि रविवार दोपहर लगभग 1 बजे कार संख्या यूपी 16 बीएयू 0400 टोल प्लाजा पर आकर रुकी। कार से उतरे युवकों की पहचान अंकित निवासी कासमपुर खोला तथा अक्षय निवासी ग्राम हासमपुर के रूप में हुई।
आरोप है कि इनमें से अंकित ने बिना किसी कारण के प्रार्थी से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उसे सिर व सीने पर गंभीर चोटें आईं। घटना स्थल पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने किसी तरह बीच-बचाव कर टोलकर्मी को बचाया। पीड़ित के अनुसार, जाते-जाते दोनों युवक धमकी देते हुए बोले कि हम इलाके के बड़े गुंडे हैं, अगर हमारे खिलाफ रिपोर्ट दी तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। घटना के बाद टोलकर्मी ने मामले की शिकायत थाना मीरापुर में दर्ज कराई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले ली है और तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद टोलकर्मी व कर्मचारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पीड़ित उमा शंकर राय ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।