मंत्री कपिल देव ने किया प्राचीन शिव मंदिर एवं धर्मशाला के जीर्णाेद्धार भूमि पूजन
कहा-धार्मिक धरोहरों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध भाजपा सरकार, श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर सुविधाएं;
मुजफ्फरनगर। नगर के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों को सहेजने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए घास मंडी स्थित प्राचीन शिव मंदिर एवं धर्मशाला के जीर्णाेद्धार कार्य का शुभारंभ भूमि पूजन के साथ किया गया। इस अवसर पर नगर विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि धार्मिक धरोहरों का संरक्षण न केवल आस्था का सम्मान है, बल्कि यह हमारी संस्कृति और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।
शहर के घास मंडी स्थित प्राचीन शिव मंदिर एवं धर्मशाला में रविवार को आयोजित जीर्णाेद्धार कार्यक्रम के तहत भूमि पूजन का आयोजन हुआ। इस अवसर पर नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने भूमि पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यहां पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण और संवर्धन के लिए निरंतर कार्य कर रही है। मंदिर केवल आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और परंपराओं को जीवित रखने का केंद्र है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस पुनर्निर्माण कार्य से श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा और शांतिपूर्ण वातावरण प्राप्त होगा।
इससे पूर्व मंत्री कपिल देव अग्रवाल क़स्बा जानसठ स्थित पाण्डवकालीन श्री ज्ञानेश्वर महादेव मंदिर पहुँचे, जहां उन्होंने पूजन-अर्चना एवं भूमि पूजन किया। उन्होंने जानकारी दी कि इस प्राचीन धरोहर मंदिर के भवन निर्माण और विकास कार्य के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लगभग 1.5 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। यह पहल न केवल धार्मिक आस्था को सुदृढ़ करेगी, बल्कि भावी पीढ़ियों को अपनी गौरवशाली परंपरा से जोड़े रखने में भी सहायक होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार लगातार धर्मस्थलों के विकास और संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में भाजपा के जिला मंत्री सुधीर खटीक, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष यणेश तंवर, नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. आबिद हुसैन, एलडीबी चेयरमैन बृजेश रस्तोगी, ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र प्रमुख, पूर्व अध्यक्ष प्रवेन्द्र भड़ाना, मंदिर कमेटी अध्यक्ष प्रवीण तंवर, मण्डल अध्यक्ष रोहित खत्री, पूर्व मण्डल अध्यक्ष राजीव गुप्ता, सभासद विकास गुप्ता सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।