ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ हिन्दूवादी संगठन ने खोला मोर्चा
शिवसेना-क्रांतिसेना के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, कार्यवाही की मांग को दिया ज्ञापन;
मुजफ्फरनगर। जिले में तेजी से पांव पसार रहे ड्रग्स के धंधे के खिलाफ आज शिवसेना व क्रांतिसेना कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं ने नगर के मुख्य मार्गों से जुलूस निकालते हुए ड्रग्स माफियाओं और प्रशासन की मिलीभगत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
यह प्रदर्शन शिवसेना मंडल अध्यक्ष शरद कपूर और जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा के नेतृत्व में निकाला गया। कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय से जुलूस के रूप में रवाना होकर कोर्ट रोड, शिव चौक व झांसी की रानी मार्ग होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने डीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि मुजफ्फरनगर जनपद अब ड्रग्स माफियाओं का गढ़ बन चुका है। गांव-गांव और मोहल्लों में खुलेआम नशीली दवाओं और इंजेक्शनों की बिक्री हो रही है, जिसके कारण बच्चों और युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। सड़कों और चौपालों पर नशे में डूबे लोग देखे जा सकते हैं, यहां तक कि छोटे-छोटे बच्चे भी नशीली दवाओं का सेवन करते दिखाई देते हैं। नेताओं ने आरोप लगाया कि ड्रग्स माफिया बेरोजगार युवकों की आईडी पर अधिकारियों की मिलीभगत से मेडिकल स्टोर का लाइसेंस बनवाकर उसे किराए पर लेकर धंधा चलाते हैं। पकड़े जाने पर निर्दाेष युवा जेल जाते हैं, जबकि बड़े माफिया पैसे और पावर के दम पर बच निकलते हैं।
नारकोटिक्स विभाग पर भी कड़ी मिलीभगत और खानापूर्ति के आरोप लगाए गए। शिवसेना नेताओं ने बताया कि हाल ही में नारकोटिक्स विभाग की टीम ने जिला परिषद बाजार से तीन लोगों को पकड़ा था, लेकिन रात होते ही सिफारिश और मोटी रकम लेकर उन्हें छोड़ दिया गया। वहीं, पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता हेमंत शर्मा को जेल भेजा गया, जबकि असली माफिया अब भी बाहर हैं। शिवसेना व क्रांतिसेना ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं हुई और निर्दाेष युवाओं को रिहा नहीं किया गया, तो पार्टी अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करेगी और माफियाओं के ठिकानों पर ताले डाल देगी।
इस अवसर पर शिवसेना नेता प्रमोद अग्रवाल, क्रांतिसेना महानगर प्रमुख देवेंद्र चौहान, शिवसेना महानगर प्रमुख ओंकार पंडित, मंगतराम सोनकर, नरेंद्र ठाकुर, अमित गुप्ता, युवा ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र सैनी, उज्ज्वल पंडित, बृजपाल कश्यप, सहेंद्र कश्यप, ठाकुर अमन सिंह, मानुज कश्यप, पिंकू नवला, अभिषेक शर्मा, निकुंज चौहान, शुभम पाल, गौरव शर्मा, सुमित धीमान, रूपराम, प्रभात रावत, जंगी सौदाई, राकेश सोनकर, राजेंद्र तायल, हम कुमार कश्यप, भारत खोखर, भारत राजपूत, बबलू ठाकुर, अरविंद सैनी कश्यप, शैलेंद्र विश्वकर्मा, अमित शर्मा, साकेत कश्यप, सूरज सेठी, सुभाष उपाध्यक्ष, अमित राजपूत, धर्मवीर कश्यप, बॉबी ठाकुर, अरविंद कौशिक, नितिन भोपड़ा, राकेश धीमान, मोहित गर्ग, दिनेश चंद्र शास्त्री, नरेश सैनी, किरणपाल सैनी, शाहिद सहित सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।