बाइक के पास खड़ी महिला को वाहन ने मारी टक्कर, मौत

Update: 2023-04-05 12:43 GMT

मुजफ्फरनगर। अपने पति के साथ रिश्तेदारी में जा रही एक महिला आज अचानक हुए हादसे का शिकार हो गयी। पति को रास्ते में शौच आई तो वो बाइक सड़क किनारे लगाकर पत्नी को वहीं पर खड़ा कर खेतों में उतर गया। इसी बीच वहां से गुजरे एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक के पास खड़ी महिला को टक्कर मार दी और चालक फरार हो गया। घायल महिला ने अस्ताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन की तलाश की, लेकिन सुराग नहीं मिला। पति की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बुढ़ाना के कस्बा बुढाना स्थित कांधला रोड निवासी गुलशेर बुधवार को सवेरे अपनी पत्नी 60 वर्षीय रुकसाना को बाइक पर लेकर मुजफ्फरनगर में रिश्तेदारी में जाने के लिए घर से निकला था। बताया कि जब गुलशेर रुखसाना को लेकर जा रहा था तो खतौली मोड़ के पास उसने बाइक रोक दी। पत्नी को बाइक के पास खड़ा कर वह खेतों में शौच करने के लिए चला गया। इसी दौरान बाइक के पास सड़क पर खड़ी रुखसाना को वहां से गुजरे तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। रुखसाना को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी पर थाना बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरु( मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद मृतक रुखसाना के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि वाहन की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज निकलवाई जा रही है। 

Similar News