भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत दिल्ली के जंतर मंतर पहुचे
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत जी ने आज दिल्ली के जंतर मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरने में पहुंचकर पहलवानों को अपना आशिर्वाद दिया, न्याय की इस लड़ाई में पूर्ण रूप से कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने का आश्वासन दिया।
चौधरी नरेश टिकैत जी ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि यह लड़ाई इन पहलवानों की नहीं यह लड़ाई सर्व समाज, गरीब, किसान, गांव सभी की है। सरकार की यह लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आत्मसम्मान से खिलवाड़ हम होने नहीं देंगे।