ऋषभ सिंह ने शतरंज में अमेरिका में गाड़े झंडे

पूर्व मंत्री दीपक कुमार के पोत्र गिलफोर्ड काउंटी के मिडिल स्कूल प्रतियोगिता में रहे उपविजेता;

Update: 2025-05-02 10:17 GMT

मुजफ्फरनगर। पूर्व मंत्री दीपक कुमार के पौत्र ने अमेरिका के विभिन्न स्कूल छात्रों के बीच हुई शतरंज प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल कर गौरवान्वित कराया है। अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में किसर मिडिल स्कूल बेंजामिन पार्कवे ग्रीन्स बोरो में जीएससी मिडिल स्कूल स्प्रिंग शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें अमेरिका की गिलफोर्ड काउंटी के समस्त मिडिल स्कूलों मैं पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने ने हिस्सा लिया।

पांच राउंड चली प्रतियोगिता में लिंकन अकेडमी की ओर से छठी कक्षा के छात्र ऋषभ सिंह ने द्वितीय स्थान हासिल कर ट्राफी प्राप्त की। पूर्व मंत्री दीपक कुमार और उनकी पत्नी प्रसिद्ध कवियत्री अधिवक्ता पुष्पलता ने बताया कि अमेरिका में यह नॉर्थ कैरोलिना के सभी स्कूल्स की साझा प्रतियोगिता थी। लिंकन अकेडमी की और से ऋषभ सिंह ने भाग लिया था। उन्होंने बताया कि उनका पुत्र राहुल सिंह अमेरिका में इंजीनियर है और अपने परिवार के साथ वहां बसा हुआ है। बताया कि पौत्र ऋषभ सिंह के शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने की जानकारी पाकर वे लोग भी अमेरिका गए थे।

Similar News