मंसूरपुर में हाईवे पर हादसा, बाइक सवार की मौत
परिजनों ने एम्बुलेंस के आगे ही बैठकर किया हंगामा, ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर लगाया जाम;
मुजफ्फरनगर। दिल्ली देहरादून हाईवे पर बाइक पर जा रहे दो युवकों को ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक ने टक्कर मार दी। वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका साथी भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने मौके पर भारी हंगामा किया और एम्बुलेंस को भी रोक दिया। इसी बीच ग्रामीणों ने भी वहां पहुंचकर हंगामा किया और यातायात जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
मंसूरपुर थाना क्षेत्र के नावला के पास हाईवे पर स्थित ईंट भट्टे के पास शुक्रवार की सुबह हादसा हो गया। गांव चंदसीना निवासी युवक विपिन कुमार अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर हाईवे से होकर गुजर रहा था। नावला गंाव के पास ही तेज गति से आती ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक ने विपिन की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और कुचलता हुआ निकल गया। हादसे में विपिन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने सूचना पुलिस को दी। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवकों को एम्बुलेंस बुलाकर उपचार के लिए भिजवाने की व्यवस्था की और परिजनों को भी सूचित कर दिया।
परिजन ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। युवक विपिन की मौत होने पर परिजनों ने मौके पर ही विलाप शुरू कर दिया था। महिलाओं ने एम्बुलेंस को रोक दिया और वहीं उसके आगे बैठ गई। इसी बीच ग्रामीणों ने भी रोष व्यक्त करते हुए हाईवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस में हड़कम्प मच गया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुभाष अत्री भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर परिजनों को समझाने का प्रयास किया। बताया कि थाना क्षेत्र के नावला ईट भट्टे के समीप सुबह हादसा हुआ है, इसमें एक युवक की मौत हो गई। घायल को अस्पताल भिजवाया गया, लेकिन शव के साथ परिजन प्रदर्शन करने लगे। बाद में कार्यवाही का भरोसा देकर परिजनों को समझाया गया और जाम खुलवाया।
चरथावल हादसे में मदरसा छात्र की मौत
चरथावल रोड पर बीती रात हुए सड़क हादसे में घायल युवक नाज़िम निवासी गांव खिवाई ज़िला मेरठ की उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया गया कि मृतक युवक नाजिम गांव कुल्हेड़ी स्थित एक मदरसे में शिक्षा ग्रहण कर रहा था। बीती रात वह बाइक पर सवार होकर जा रहा था। उसके साथ एक अन्य युवक भी था। इसी बीच एक कार चालक ने बाइक सवारों को बुरी तरह रौंद दिया था, जिसमें दोनों घायल हो गए थे। घायलों को ज़िला अस्पताल रैफर किया गया था। यहां पर उपचार के दौरान नाजिम की मौत हो गई। हादसे में घायल दूसरे युवक की भी हालत नाजुक बताई जा रही है।