पूर्व राज्यपाल वीरेन्द्र वर्मा को पुण्यतिथि पर किया याद

पूर्व राज्यपाल स्व. वीरेन्द्र वर्मा की 17वी पुण्यतिथि पर वीरेन्द्र वर्मा विचार मंच के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया;

Update: 2025-05-02 10:31 GMT

मुजफ्फरनगर। पूर्व राज्यपाल वीरेन्द्र वर्मा की पुण्यतिथि पर उनको याद करते हुए नमन किया गया। इस दौरान हवन यज्ञ कर आहुति प्रदान की गई और समाज एवं राष्ट्रहित में उनके द्वारा किये गये कार्यों को लेकर भी लोगों ने विचार व्यक्त कर युवाओं से उनके आदर्श अपनाने की अपील की।

शहर के मौहल्ला गांधी कालोनी के वर्मा पार्क स्थित चौधरी चरण सिंह भवन पर शुक्रवार को पूर्व राज्यपाल स्व. वीरेन्द्र वर्मा की 17वी पुण्यतिथि पर वीरेन्द्र वर्मा विचार मंच के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सवेरे यहां पर हवन एवं शांति पाठ का आयोजन हुआ, जिसमें उनके अनुयाईयों ने पूर्व राज्यपाल को ईमानदार और चरित्रवान नेता बताया तथा मंत्री पद पर रहते हुए उनके दारा किये गये अनेक जनकल्याण कार्याे का उल्लेख किया। युवा वर्ग से वर्मा जी के सि(ांतों का अनुसरण करने का आव्हान किया। इस अवसर पर जगदीश अरोरा और सतेन्द्र पचैंडा मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित हुए। इस अवसर पर मंच अध्यक्ष चौधरी देवी सिंह, पं उमादत शर्मा, मास्टर संजीव मलिक, यशपाल सिंह, विश्वबंधु, सुन्दर पाल सिंह, सत्यबीर सिंह, सौमेन्द्र सिंह, रमेश कुमार, उदयवीर सिंह, तेजपाल सिंह, सतेन्द्र सिंह, मनोज राठी, नरेंद्र, राजीव शर्मा, ओमपाल वर्मा, अमित शर्मा, सुभाष शर्मा, राष्ट्रीय संरक्षक पंडित जय कुमार शर्मा आदि उपस्थित हुए।

Similar News