शाहपुर थाने का धरना खत्म अब 26 को सौरम में महापंचायत

Update: 2021-02-22 16:51 GMT

मुजफ्फरनगर । 26 फरवरी को शौरम में महापंचायत करने के ऐलान के साथ शाहपुर थाने का घेराव समाप्त कर दिया गया।

शौरम प्रकरण को लेकर शाहपुर थाने पर घंटों तक बडी संख्या में किसान डटे रहे। पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व विधायक राजपाल बालियान, रालोद जिलाध्यक्ष अजीत राठी सहित बडी संख्या में राजनीतिक दलों से जुडे लोग घेराव में मौजूद रहे। बाद में 26 फरवरी को शौरम में महापंचायत का ऐलान करने के साथ घेराव समाप्त करने की घोषणा की गई। रालोद जिलाध्यक्ष अजीत राठी ने मीडियाकर्मियों को बताया कि इस मामले में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के खिलाफ तहरीर दी गई है। उन्होने बताया कि शौरम में 26 फरवरी को महापंचायत का ऐलान किया गया है।

बीजेपी के जिला मीडिया प्रभारी अंचित मित्तल ने बताया की कल दोपहर 12 बजे सिंचाई विभाग के गेस्ट हॉउस पर केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद मुजफ्फरनगर डॉक्टर संजीव बालियान जी आज के प्रकरण को लेकर प्रेस से वार्ता करेंगे।

Similar News