शादी समारोह में ग्रांड हवेली आये युवक पर हमला, गाड़ी में भी तोड़फोड़

Update: 2024-04-28 09:02 GMT

मुजफ्फरनगर। दिल्ली देहरादून रोड स्थित ग्रांड हवेली में एक शादी समारोह में शामिल होने आये युवक पर लाठी डंडों से हमला कर घायल कर दिया गया तथा हमलावरों ने उसकी कार में भी तोड़फोड़ करते हुए उसको क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

खतौली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हाइवे स्थित ग्रांड हवेली में शादी समारोह के दौरान जनपद बागपत के गांव बली मेवला निवासी अभिषेक पुत्र विनोद कुमार ने थाने में तहरीर देकर पुलिस को शिकायत में बताया कि वो 26 अपै्रल की रात्रि में में ग्रांड हवेली खतौली में आयोजित शादी समारोह में भाग लेने के लिए आया था। इसी शादी में उसके गांव के ही कुछ अन्य युवक भी आये थे। जब वो शादी समारोह में मशगूल था तो उसको शुभम पुत्र धर्मे निवासी गांव बली मेवला ने फोन कर ग्रांड हवेली के बाहर बुलाया। शुभम के साथ गांव का ही रिषभ पुत्र कृष्णपाल और कुछ अन्य युवक भी मौजूद थे। आरोप है कि बाहर आने पर इन लोगों ने अपने हाथों में लिये लाठी डंडों और लोहे की रॉड से उस पर हमला कर दिया। इससे अभिषेक के सिर और शरीर पर काफी चोट आई। अभिषेक ने बताया कि इन हमलावरों ने उसकी स्विफ्ट कार संख्या यूपी14ईसी 8340 में भी तोड़फोड़ की और मौके से फरार हो गये। अभिषेक की शिकायत पर पुलिस ने शुभम और रिषभ सहित अन्य अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दूसरी ओर गांव मनफोडा निवासी अनु चौधरी पुत्र सुदेश पाल ने थाना जानसठ में शिकायत दर्ज कराई है कि 27 अपै्रल की शाम जब वो गांव के ही सरकारी स्कूल मे घूमने गया था तो वहां पहुंचने के बाद गांव के ही वंश पुत्र बिजेन्द्र और गौरव पुत्र राजीव ने उसके साथ गाली गलौच शुरू कर दी। विरोध किया तो दोनों हमलावरों ने झगड़ा करते हुए क्रिकेट बैट और विकेट से उस पर हमला करते हुए उसको मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने दोनों हमलावर युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

Similar News