MUZAFFARNAGAR-घर से बुलाया, पीटने के बाद नंगा कर गांव में घुमाया
बेटे के बचाने आये पिता से भी की मारपीट, बेहोशी की हालत में घर के बाहर फेंककर हुए फरार;
मुजफ्फरनगर। एक युवक को काम की बात करने के बहाने घर से बुलाया गया और फिर घेर में ले जाकर उसके साथ दबंगों ने जमकर मारपीट की। जानलेवा हमला करने के साथ ही युवक को नग्न कर दिया गया और फिर दबंग उसको सरेआम पीटते हुए गांव में घुमाने लगे। इसकी जानकारी पिता को लगी तो वो अपने पुत्र को बचाने के लिए भागा, दबंगों ने पिता पर भी हमला कर दिया, जिसने भागकर जान बचाई। बाद में युवक को बेहोशी की अवस्था में दबंग उसके घर के बाहर फेंक कर फरार हो गये। पीड़ित पिता ने दो सगे भाइयों सहित पांच हमलावरों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कुछ आरोपियों को पकड़ा है।
मन्सूरपुर थाना क्षेत्र के गांव अजमतगढ़ में दबंगई और गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। गांव के निवासी सतेन्द्र पुत्र श्रीचंद ने थाना पुलिस को शिकायत में बताया कि उसके पुत्र को घर से बुलाकर पीटा गया और फिर नंगा कर गांव में घुमाने के बाद अचेत अवस्था में घर के बाहर फेंक दिया गया। सतेन्द्र द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार शुक्रवार की रात करीब साढ़े दस बजे वो अपने घर पर ही परिवार के साथ मौजूद था। इसी दौरान गांव निवासी युवक कमल पुत्र राकेश उनके घर पर आया और कमल ने उसके पुत्र अक्षय को आवाज देकर बाहर बुलाया तथा काम की कुछ बात करने की जानकारी देकर वो उसको अपने साथ अपने घेर पर ले गया।
सतेन्द्र का आरोप है कि उसके घेर में पहले से ही गांव के ही निवासी अंकुश और उत्तम पुत्रगण श्रवण, अजय पुत्र मिंटू तथा मिंटू पुत्र राजपाल पहले से ही मौजूद थे। अक्षय को कमल के साथ आता देखकर उक्त चारों ने गाली गलौच शुरू कर दी। अक्षय ने विरोध किया तो कमल के साथ मिलकर सभी ने उसको दबोच लिया और लात-घूसों तथा डंडों से पिटाई करने लगे। मारपीट करने के बाद आरोपियों ने अक्षय के कपड़े फाड़कर उसको नग्न कर दिया और उसको लेकर गांव में घूमने लगे। सतेन्द्र ने पुलिस को बताया कि इसकी जानकारी मिली तो वो अपने पुत्र को बचाने के लिए मौके पर पहुंचा, इसी बीच पांचों ने मिलकर उस पर भी हमला कर दिया, जिससे भागकर उसने जान बचाई। वो अपने घर पहुंचा ही था कि आरोपियों ने बेहोशी की अवस्था में उसके पुत्र को घर के बाहर ही फेंका और शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी देकर भाग गये।
एसएचओ मन्सूरपुर इंस्पेक्टर सुभाष अत्री ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं बेगराजपुर चौकी इंचार्ज एसआई किशन सिंह ने बताया कि मामले में शिकायत मिलने पर पुलिस ने गांव में जाकर जांच पड़ताल की, तो पता चला कि दोनों पक्षों की ओर से गाली गलौच करने को लेकर कहासुनी हुई और मारपीट तक बात पहंुच गई थी। पीड़ित अक्षय नशे का आदी है और वो नशे में दूसरे पक्ष को जातिगत आधार पर गाली दे रहा था। प्रकरण में चार आरोपियों अंकुश, उत्तम, अजय और कमल को गिरफ्तार कर लिया गया। शांति भंग की धारा में उनका चालान किया गया है। मिंटू और अजय पिता पुत्र हैं, मिंटू विकलांग है और चलने में भी अक्षम है।