जनरल स्टोर में लगी भीषण आग, हजारों का सामान राख
अज्ञात कारणों से लगी आग, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू;
मुजफ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के निर्धना मोड़ पर स्थित एक जनरल स्टोर में रविवार को अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना के समय दुकान बंद थी, जिसके चलते किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन दुकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार, चरथावल-थानाभवन रोड के गांव निर्धना मोड़ पर शाहनवाज उर्फ सोनू की जनरल स्टोर की दुकान में अचानक धुआं उठता देखा गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। स्थानीय लोगों ने पानी डालकर और बाल्टी से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग ने दुकान के अंदर रखे किराना, खाद्य सामग्री और अन्य सामान को पूरी तरह जला दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी से हजारों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित दुकानदार को मुआवजा दिलाने की मांग की है। वहीं, पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।