मुजफ्फरनगर की सड़कों पर दिखा राष्ट्रवाद का जज्बा

मंत्री कपिल देव, पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया दौड़ का शुभारंभ, शहीदों को किया नमन;

Update: 2025-08-10 07:56 GMT

मुजफ्फरनगर। शहर के जी.आई.सी. मैदान से ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित जज्बा दौड़-11 का शुभारंभ नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल और नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने अन्य अतिथियों के साथ मिलकर भगवा ध्वज लहनाने के साथ किया। अलसुबह मंत्री कपिल देव जीआईसी मैदान पर लोगों के बीच पहुंचे और राष्ट्रवाद की अलख जगाने का काम किया। राष्ट्रगान एवं राष्ट्रध्वज के सम्मान के साथ प्रारंभ हुई इस दौड़ में नगर की सड़कों पर हजारों प्रतिभागियों का उत्साह देश के प्रति मर मिटने वाले शहीदों और बलिदानियों को समर्पित रहा।


समर्पित युवा समिति द्वारा देशभक्ति की भावना के साथ आयोजित जज्बा दौड़ में हर आयु वर्ग के लोगों ने अपनी हिस्सेदारी निभाई। संगठन के अध्यक्ष एवं सभासद अमित पटपटिया तथा उनकी समर्पित टीम ने आयोजन की संपूर्ण व्यवस्थाएँ सफलतापूर्वक संभालीं। अपने संबोधन में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि जज्बा दौड़ केवल खेल का आयोजन नहीं है, बल्कि यह युवाओं में राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और समाजसेवा की भावना को जगाने का एक जीवंत प्रतीक है। आज ऑपरेशन सिंदूर के शहीदों को नमन करते हुए हम यह संकल्प लें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करने में सक्रिय भूमिका निभाएँगे। मंत्री कपिल देव अग्रवाल जीआईसी मैदान से सीधे मेरठ के लिए रवाना हो गये और वहां से वंदे भारत ट्रेन के जरिये वो लखनऊ प्रस्थान कर गये, सोमवार से वो यूपी विधानसभा के मानसून सत्र में हिस्सेदारी करेंगे।


वहीं जीआईसी मैदान पर पहंुची नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने उपस्थित बच्चों, युवाओं और नगरवासियों से आगामी स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि यह हमारे त्याग, बलिदान और एकता का प्रतीक है।


इस 15 अगस्त को हम सब मिलकर घर-घर पर तिरंगा फहराएँ और यह संदेश दें कि देश का हित धर्म और जाति से पहले हर भारतीय के लिए सर्वाेपरि है। उन्होंने बच्चों के साथ यहां सेल्फी ली और उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान दौड़ में विजेताओं को भी पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक अशोक कंसल, वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप, समाजसेविका भाजपा नेत्री ममता अग्रवाल, श्रीमोहन तायल, बिजेन्द्र पाल, विशाल गर्ग, रुचि शर्मा, मनी पटपटिया, संजीव अरोरा, हरीश अरोरा, अजय अनेजा सहित हजारों लोगों ने प्रतिभाग किया। 

Similar News