MUZAFFARNAGAR-चोर की दहशत में बुजुर्ग को पीटा, चार भाई नामजद
जमीन को लेकर आरोपी पक्ष के साथ चल रही थी रंजिश, घर में घुसकर कर दिया हमला;
मुजफ्फरनगर। वेस्ट यूपी के साथ ही जनपद मुजफ्फरनगर में अज्ञात चोरों के आने की दहशत में अफवाह फैलाकर लोग अपनी पुरानी रंजिश को भी साधने का काम कर रहे हैं। पुलिस जांच में एक ऐसा ही प्रकरण सामने आया है। इसमें जमीन को लेकर चल रही रंजिश में एक परिवार के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर परिवार के बुजुर्ग को निशाना बनाया और संदिग्ध लोगों को बैठाने का आरोप लगाते हुए बुजुर्ग पर हमला कर उसको घायल कर दिया। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने चार सगे भाइयों को नामजद करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम खुसरोपुर में घर में घुसकर एक बुजुर्ग के साथ मारपीट की गई। हमलावरों ने आरोप लगाया कि बुजुर्ग के पास से संदिग्ध लोगों का आना जाना लगा रहता है और वो इन संदिग्धों को पूरा संरक्षण दे रहा था, इससे गांव में दहशत का माहौल बन रहा था। चोर आने की चर्चा के बीच ग्रामीणों ने बुजुर्ग को संदिग्धों को बैठाने और बुलाने से मना किया तथा उनके बारे में जानकारी मांगी लेकिन बुजुर्ग व्यक्ति ग्रामीणों को इसकी जानकारी नही दे रहा था।
इस मामले में गांव खुसरोपुर निवासी बुजुर्ग अमीर अहमद के पुत्र अमीन ने चरथावल थाने में तहरीर देकर पुलिस से हमलावरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। अमीन ने पुलिस को बताया कि शनिवार को उसके पिता अमीर अहमद अपने घर पर ही मौजूद थे, इसी बीच उनके गांव के निवासी नईम के चार पुत्रों रफी, ताहिर, नासिर और आरिफ हाथों में लाठी डंडे एवं धारदार हथियार लेकर उनके घर में घुस आये और चारपाई पर लेटे उसके बुजुर्ग पिता पर अचानक हमला कर दिया। इस मारपीट में बुजुर्ग को काफी चोट आई। अमीन ने आरोप लगाया कि आरोपी दबंग प्रवृति के लोग हैं और गांव में आये दिन झगड़ा फसाद करते रहते हैं।
एसएचओ चरथावल इंस्पेक्टर जसवीर सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर चारों हमलावर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। प्रथम दृष्टया ये बात सामने आई है कि अमीर अहमद और नईम पक्ष के बीच पूर्व से ही जमीन को लेकर रंजिश चल रही है। इसी रंजिश के कारण चोर की अफवाह में बुजुर्ग पर हमला किया गया है। चोर की अफवाह और संदिग्ध लोगों के गांव में आकर अमीर के घर बैठने की कोई पुष्टि नहीं हुई है। आरोपी अभी घर से फरार हैं, उनकी तलाश के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जायेगी।